NCERT Books price: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि आने वाले एकेडमिक ईयर में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की 9वीं से 12वीं तक की किताबें 20 फीसदी तक सस्ती हो जाएंगी. उन्होंने बताया कि NCERT हर साल 5 करोड़ किताबें छापती है, इसे इस साल से बढ़ाकर 15 करोड़ किया जाने वाला है. इसके साथ ही NCERT के किताबों की पहुंच बढ़ाने के लिए काउंसिल ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन से भी समझौता किया है, जहां ये किताबें MRP पर बेची जाएंगी. 

20 फीसदी तक सस्ती होंगी किताबें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NCERT के डायरेक्टर दिनेश प्रसाद सकलानी ने बताया कि यह पहली बार है जब NCERT किताबों की कीमतों में इतनी कमी करने वाली है. इस साल किसी भी कक्षा की किताबों की कीमतों में इजाफा नहीं किया जाएगा. बल्कि ज्यादा किताबों को छापने के कारण कुछ कक्षाओं के किताबों के दाम को घटाया जाएगा. 

सकलानी ने कहा, "इस वर्ष एनसीईआरटी ने कागज की खरीद में काफी एफिसिएंसी लाई है और प्रिंटरों को लेटेस्ट प्रिंटिंग मशीनों से लैस किया है. NCERT ने इसका फायदा देश के छात्रों को देने का फैसला किया है." 

अमेजन फ्लिपकार्ट से समझौता

NCERT की किताबों को ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक पहुंचाने के लिए काउंसिल ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के साथ समझौता किया है. इसके पहले NCERT ने ऐसा ही एक समझौता अमेजन के साथ भी किया है. इन प्लेटफॉर्मों पर NCERT की किताबों को उनकी MRP पर बेचा जाएगा.