हरियाणा में आज नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) आज दूसरी बार मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह करीब सवा 1 बजे पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में होगा. इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी मुख्‍य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. बता दें कि बुधवार को सैनी को विधानमंडल की बैठक में सर्वसम्‍मति से विधायक दल का नेता चुना गया था. शपथ ग्रहण से पहले नायब सिंह सैनी ने पंचकूला के सेक्टर 12ए स्थित वाल्मीकि मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की.

कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री लेंगे हिस्‍सा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री भी शामिल होंगे. इसमें अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी (यूटी), राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सीएम के शामिल होने की उम्‍मीद है. इनके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में खिलाड़ियों, उद्योगपतियों, डॉक्टरों, वकीलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं वगैरह को भी बुलाया गया है.

इन विधायकों को बनाया जा सकता है मंत्री

1.घनश्याम दास अरोड़ा (खत्री)

2.अनिल विज (पंजाबी)

3.कृष्ण पवार (दलित)

4.कृष्ण कुमार बेदी (दलित)

5.आरती राव नरबीर (अहीर)

6.रणबीर सिंह गंगवा (ओबीसी)

7.विपुल गोयल (बनिया)

8.मूलचंद शर्मा (ब्राह्मण)

9.महिपाल ढांडा (जाट)

10.सुनील सांगवान (जाट)

कौन हैं नायब सैनी

अंबाला के मिज़ापुर माजरा गांव से ताल्‍लुक रखने वाले नायब सैनी ने नब्बे के दशक में अंबाला से ही अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. शुरुआत अंबाला में बीजेपी के ज़िला युवा मोर्चा से हुई. इसके बाद सैनी ने इस संगठन में महासचिव और ज़िला अध्यक्ष जैसे पदों की कमान संभाली. वे हरियाणा किसान मोर्चा के महासचिव भी रह चुके हैं. साल 2009 में पहली बार वो नारायणगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़े, लेकिन इस चुनाव में उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद साल 2014 में नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर नारायणगढ़ सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह को मात दी.

इसके बाद वे साल 2015 से 2019 तक हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री भी रहे. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें कुरूक्षेत्र से सांसद के तौर पर चुना गया. साल 2023 में उन्हें भाजपा की हरियाणा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. 12 मार्च 2024 को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के पहले बड़ा फैसला लेते हुए मनोहर लाल खट्टर को सीएम पद से हटाकर नायब सिंह सैनी को हरियाणा का नया मुख्यमंत्री बना दिया था. अब वे दोबारा से हरियाणा की कमान संभालने वाले हैं. नायब सिंह सैनी हरियाणा में सैनी जाति से हैं, जिसकी राज्य में अच्छी खासी तादाद है.