नेशनल हाईवे पर आज से फिर शुरू हुई टोल वसूली, ट्रांसपोर्टर्स ने कही ये बात
सरकार ने देश में चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) से कुछ उद्योगों (Industries) और सेवाओं (Services) को सोमवार 20.4.2020 से राहत देने का ऐलान किया है. इसी बीच सरकार ने देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों (NHAI) पर टोल वसूली को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है.
सरकार ने देश में चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) से कुछ उद्योगों (Industries) और सेवाओं (Services) को सोमवार 20.4.2020 से राहत देने का ऐलान किया है. इसी बीच सरकार ने देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों (NHAI) पर टोल वसूली कोभी फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है. केंद्र सरकार ने 25 मार्च को कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद टोल वसूली को अस्थाई तौर पर रोकने का ऐलान किया था. हालांकि ट्रांसपोर्टर्स ने टोल वसूली को शुरू करने पर आपत्ति जताई है.
शुरू किए गए टोल प्लाजा
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के साथ-साथ राजमार्ग डेवलपर्स ने टोल प्लाजा पर टोल लेना फिर से शुरू कर दिया है. हाईवे डेवलपर्स IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स ने कहा कि उसके सभी ऐसे वाहन जो विशेष उद्देश्य से काम कर रहे हैं, उसने एनएचएआई के निर्देशों के अनुरूप आज से टोल संग्रह को फिर से शुरू कर दिया है. आईआरबी इंफ्रा की परियोजनाएं SPVs सामूहिक रूप से पूरे भारत में 50 टोल प्लाजा संचालित करती हैं और सभी ने सोमवार से अपने कार्यों को पूरी तरह से फिर से शुरू कर दिया है.
टोल प्लाजा पर किए गए खास इंतजाम
एनएचएआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी परियोजना एसपीवी टोल प्लाजा पर काम करने वाले राजमार्ग उपयोगकर्ताओं और कर्मचारियों के लिए टोल प्लाजा पर आवश्यक सावधानी और देखभाल करेंगे. इसके लिए कंपनी ने टोल प्लाजा पर काम करने वाले कर्मचारियों को पर्याप्त मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स आदि उपलब्ध कराए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
ट्रांसपोर्टर्स ने जताई आपत्ति
ट्रांसपोर्टर्स के संगठन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्टर्स कांग्रेस (AIMTC) के राष्ट्रीय महासचिव नवीन कुमार के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल को फिर से शुरू करने पर आपत्ति जताई है. AIMTC के मुताबिक वर्तमान हालात में आर्थिक गतिविधियां कम होने से ट्रांसपोर्टर्स के कारोबार पर भी असर पड़ा है. कई गाड़ियां एक दिशा से माल लेकर जाती हैं पर वापसी में खाली आती हैं. ट्रांसपोर्टर्स पर गाड़ियों के इंश्योरेंस, मेंटिनेंस, ईएमआई सहित कई दबाव हैं. ऐसे में टोल शुरू किए जाने से छोटे ट्रांसपोर्टर्स की मुश्किल बढ़ेगी.