Budget 2023-24: केंद्र सरकार ने फरवरी में पेश होने वाले बजट 2023-24 को लेकर लोगों से विचार और सुझाव मांगे हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'Mygov' प्लेटफार्म पर लोगों से सुझाव मांगे हैं. अगर आप इस बार के बजट को लेकर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो 'Mygov' ऐप पर जाकर सुझाव दे सकते हैं. सरकार ने देश का बजट कैसा होना चाहिए, लोग सरकार से बजट में कैसी अपेक्षा चाहते हैं. इसके लिए केंद्र सरकार ने बजट 2023-24 के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं. आप अपने सुझाव 10 दिसंबर तक भेज सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सरकार ने लोगों से  मांगे सुझाव सरकार ने जन भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए, लोगों की अपेक्षाओं को ध्यान में रखने के लिए, साथ ही प्रक्रिया को सहभागी और समावेशी बनाने के लिए हर साल सरकार की ओर से लोगों से बजट को लेकर सुझाव मांगे जाते हैं. सरकार ने अपने प्रेस रिलीज में कहा मंत्रालय केंद्रीय बजट 2023-2024 के लिए आपके विचारों और सुझावों की प्रतीक्षा कर रहा है. 10 दिसंबर है आखिरी तारीख प्रेस रिलीज में कहा गया कि कृपया अपने विचार और सुझाव शेयर करें जो समावेशी विकास के साथ भारत को वैश्विक आर्थिक शक्ति में बदलने में मदद कर सकते हैं. वित्त मंत्रालय और MyGov आपके बहुमूल्य सुझावों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. साथ में यह भी कहा गया कि पहले भेजे गए सुझावों को वार्षिक बजट में शामिल किया गया है. सुशासन में सहभागी बनें और अपने देश को और भी ऊंची उड़ान भरने में मदद करें! सुझाव भेजने की लास्ट डेट 10 दिसंबर 2022 है.