कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने छोड़ा कृषि मंत्री का पद, राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने भी मंत्रीमंडल से दिया इस्तीफा
Prahlad Patel, Narendra Singh Tomar Resign: केंद्रीय कृषि नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. दोनों ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. जानिए ताजा अपडेट्स.
Prahlad Patel, Narendra Singh Tomar Resign: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने मंत्री पदों से इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल ने सासंदी से भी इस्तीफा दे दिया था. नरेंद्र सिंह तोमर ने दिमनी विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. वहीं, प्रहलाद पटेल ने नरसिंहपुर सीट से जीत हासिल की है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के नतीजे आने के बाद भाजपा के 10 सांसदों ने बुधवार को इस्तीफा दिया था.
Prahlad Patel, Narendra Singh Tomar Resign: मध्य प्रदेश में सीएम पद के कई दावेदार, भोपाल से दिल्ली तक मुलाकात का दौर जारी
केंद्र सरकार द्वारा नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल का मंत्रालय किसे दिया जाएगा इसकी घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में फिलहाल ये मंत्रालय पीएम नरेंद्र मोदी के पास रहेंगे. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के दावेदारी में वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल , कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का नाम सामने आ रहा है. भोपाल से लेकर दिल्ली तक मुलाकात का दौर जारी है.
Prahlad Patel, Narendra Singh Tomar Resign: 24 हजार से ज्यादा वोटो से जीते थे नरेंद्र सिंह तोमर, 31 हजार से ज्यादा वोटों से जीते थे प्रहलाद पटेल
मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा से नरेंद्र सिंह तोमर ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार बलवीर सिंह डंडोतिया को 24 हजार 461 मतों से पराजित किया. इस सीट में तीसरे नंबर पर कांग्रेस के रविंद्र सिंह तोमर रहे हैं. वहीं, केंद्रीय जलशक्ति, खाद्य प्रसंस्करण, संस्कृति, पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल को नरसिंहपुर विधानसभा सीट से 31,310 वोटों से जीत मिली है. उन्होंने इस सीट पर लाखन सिंह पटेल को हराया है. प्रहलाद सिंह पटेल को 1,10,226 वोट मिले थे. लाखन सिंह पटेल को 78,916 वोट मिले हैं.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को सदन को बताया कि राजस्थान प्रदेश के जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन राठौड़, राजसमंद से दीया कुमारी, मध्य प्रदेश के मुरैना से नरेन्द्र सिंह तोमर, दमोह से प्रह्लाद पटेल, जबलपुर से राकेश सिंह, सीधी से रीति पाठक, होशंगाबाद से उदय प्रताप सिंह तथा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से गोमती साय और बिलासपुर से सांसद अरुण साव ने इस्तीफा दिया है.