मुंबई में बारिश होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. मौसम विभाग ने मुंबई के लिए कहा है कि अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है.मुंबई के कई इलाकों में शुक्रवार से जारी लगातार भारी बारिश के थमने के संकेत फिलहाल नहीं मिल रहे हैं. अंधेरी, बारीवली और गोरेगांव जैसे इलाके प्रभावित हुए हैं. हालांकि भारी बारिश से सबसे ज्यादा परेशानी बदलापुर, कल्याण और ठाणे में हुई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के साथ-साथ 40 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं की वजह से मछुआरों को समंदर में न जाने की सलाह दी गई है. साथ ही लोगों को भी समंदर से दूर रहने को कहा है. जहां कई इलाकों में 20 से 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई तो वहीं कई इलाकों में 38 मिलीमीटर से भी अधिक बारिश हुई है.

बीते कई दिनों से मुंबईकर भारी बारिश का सामना कर रहे हैं. इसका उनके आम जीवन पर असर पड़ रहा है. इससे पहले शनिवार को हुई भारी बारिश के बाद मुंबई में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. भारी बारिश के कारण शनिवार को 11 उड़ानें रद्द हो गई थीं, जबकि मुंबई आने वाले नौ विमानों को पास के हवाई अड्डों पर भेजा गया था. वहीं निचले इलाकों में भी पानी भर जाने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.