Mumbai Weather: मुंबई में अगले 48 घंटे में मानसून देगा दस्तक, IMD ने कई जगहों के लिए जारी किया अलर्ट
Mumbai Weather: मुंबई में अगले 48 घंटे में मानसून दस्तक देने की उम्मीद है. इसके साथ ही आईएमडी ने कई जगहों के लिए अलर्ट जारी किया है.
Mumbai Weather: मुंबई में अगले 48 घंटे में मानसून दस्तक देने की उम्मीद है. आईएमडी के अनुसार, अगले 2 दिनों में मानसून पहुंचने की उम्मीद है. इसके साथ ही कई जगहों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई में मानसून आमतौर पर 11 जून को आ जाता है लेकिन इस बार काफी देर हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 हफ्तों में देशभर में बारिश होगी.
25 जून को मध्यम बारिश की आशंका आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों में, मुंबई सहित महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश का अनुमान है. पालघर, थाने, मुंबई,रत्नागिरि में 25 जून को मध्यम बारिश की आशंका है. वहीं 26 जून से 28 जून तक भारी बारिश की आशंका है. इसके साथ हीं इन जगहों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई में शुक्रवार की सुबह बूंदाबांदी मुंबई में शुक्रवार की सुबह बूंदाबांदी हुई. मुंबई और ठाणे में कई जगहों पर पांच मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में कब दस्तक देगा मानसून मौसम विभाग के अनुसार, मानसून जल्द ही दिल्ली में दस्तक देगा. शनिवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान है. 28-29 जून को मानसून दस्तक दे सकता है. इसके साथ ही झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है.