Mumbai Metro: PM Modi ने मुंबई को दिया ₹38,000 रुपये के प्रोजेक्ट्स का तोहफा, मेट्रो में किया सफर, देखें वीडियो
Mumbai Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई में 38,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. पिछले साल एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली मुंबई यात्रा है.
Mumbai Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बृहस्पतिवार को मुंबई में विभिन्न क्षेत्रों में 38,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इससे मुंबई में अवसंरचना, शहरी परिवहन और चिकित्सा के क्षेत्र को काफी लाभ मिलेगा. पिछले साल एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली मुंबई यात्रा है. एमएमआरडीएम मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने 38,000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है, जिससे देश की आर्थिक राजधानी में अवसंरचनात्मक विकास, शहरी यातायात सरल होगा और चिकित्सा क्षेत्र मजबूत होगा.
PM Shri @narendramodi takes a ride on the newly inaugurated Mumbai Metro Rail Lines. pic.twitter.com/yIUcQ3iGfW
— BJP (@BJP4India) January 19, 2023
इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन
PM Modi ने गंदा पानी साफ करने के सात संयंत्रों, सड़क को कंक्रीट का करने की परियोजना और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. उन्होंने 12,600 करोड़ रुपये से बनी मुंबई मेट्रो की 2ए और 7 लाइन का उद्घाटन किया. इनमें मुंबई उपनगर में अंधेरी से दहिसर तक 35 किलोमीटर का गलियारा है.
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
प्रधानमंत्री ने मुंबई 1 मोबाइल ऐप और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) को भी पेश किया. यह ऐप मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश द्वारों पर दिखेगा और इसके माध्यम से यात्रा सरल हो सकेगी. इससे यूपीआई से डिजिटल माध्यम से टिकट खरीदे जा सकते हैं. गंदा पानी साफ करने वाले सात संयंत्रों को 17,200 करोड़ रुपये में बनाया जाएगा. इन्हें उपनगर मलाड, भंडूब, वर्सोवा, घाटकोपर, बांद्रा, धारावी और वर्ली में स्थापित किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
भारत बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने का साहस कर रहा है: मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार भारत बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने का साहस कर रहा है. मोदी ने कहा कि पिछली शताब्दी का एक लंबा समय गरीबी पर चर्चा करने और विदेशियों से मदद मांगने में चला गया था. उन्होंने कहा कि कई शहर देश की विकास गाथा को मजबूती प्रदान करने जा रहे हैं.
कुछ सालों में मुंबई का हो जाएगा कायापलट
पीएम मोदी ने कहा, "इसलिए मुंबई को भविष्य के लिए तैयार करना 'डबल इंजन' सरकार की प्रतिबद्धताओं में से एक है." उन्होंने कहा कि अगले कुछ सालों में मुंबई का कायापलट हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं संकट में हैं तो वहीं दूसरी ओर भारत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन प्रदान कर रहा है.
मोदी ने कहा कि वैश्विक मंदी के बीच, भारत ने बुनियादी ढांचे में निवेश करना जारी रखा है जो एक विकसित राष्ट्र होने की दिशा में उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि पहले गरीबों के कल्याण के लिए आने वाले पैसे का बिचौलियों द्वारा गबन किया जाता था.
इंफ्रास्ट्रक्चर पर हो रहा काम
उन्होंने कहा, "पिछले आठ वर्षों में, हमने इस दृष्टिकोण को पीछे छोड़ दिया है और हम आधुनिक बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाकर भविष्य की सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं." मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पद संभालने के बाद महाराष्ट्र के बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी आई है.
09:34 PM IST