IPL 2022: जसप्रीत बुमराह ने 9 गेंद में झटके 5 विकेट फिर भी हार गई मुंबई, बनाया IPL इतिहास का सबसे खराब रिकॉर्ड
IPL 2022, Jasprit Bumrah Picks 5 Wickets: केकेआर ने मुंबई को 52 रनों से हराकर इस सीजन अपनी पांचवीं जीत दर्ज की.
IPL 2022, Jasprit Bumrah Picks 5 Wickets: मुंबई इंडियंस के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सोमवार को कमाल का परफॉर्मेंस किया. हालांकि, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की दमदार गेंदबाजी के बावजूद मुंबई को दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. केकेआर ने मुंबई को 52 रनों से हराकर इस सीजन अपनी पांचवीं जीत दर्ज की.
डीवाई पाटिल स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट झटकर मुंबई की पकड़ मैच में मजबूत की. एक वक्त केकेआर आसानी से 200 के स्कोर की तरफ बढ़ती हुई दिख रही थी. लेकिन जसप्रीत बुमराह ने महज 9 गेंदों में पांच विकेट झटकर कोलकाता को 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन ही बनाने दिया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
IPL में पहली बार बुमराह ने लिए 5 विकेट
कोलकाता के खिलाफ बुमराह ने 4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट झटके. बुमराह पहली बार आईपीएल के एक मैच में इतने विकेट लेने में सफल रहे. मैच में आंद्रे रसेल (09) ने आते ही मुरुगन अश्विन पर सीधा छक्का जड़ा लेकिन बुमराह की गेंद पर पोलार्ड को आसान कैच दे बैठे. बुमराह ने इसी ओवर में बाउंसर पर राणा को भी विकेटकीपर के हाथों कैच कराया और फिर अगला ओवर मेडन फेंकते हुए शेल्डन जैकसन (05), पैट कमिंस (00) और सुनील नारायण (00) को पवेलियन भेजा.
मुंबई इंडियंस ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस अब तक इस सीजन में 9 मुकाबले गंवा चुकी है. जबकि टीम ने अब तक सिर्फ 11 मुकाबले ही खेले हैं. आईपीएल के किसी भी सीजन में मुंबई इतने मैच नहीं हारी थी. मुंबई इंडियंस इससे पहले, 2018, 2014 और 2009 में 8-8 और 2021, 2016 तथा 2012 में 7-7 मैच हारी थी. लेकिन इस सीजन टीम अब तक कुल 9 मैच हार चुकी है जबकि उसे तीन मुकाबले और खेलने हैं.