Mulayam Singh Yadav funeral: आज दोपहर बाद होगा अंतिम संस्कार, मेला ग्राउंड में रखा जाएगा शव, जानें इनसे जुड़े किस्से
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार होगा. सोमवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका निधन हो गया था.
Mulayam Singh Yadav funeral: आज दोपहर बाद होगा अंतिम संस्कार, मेला ग्राउंड में रखा जाएगा शव, जानें इनसे जुड़े किस्से
Mulayam Singh Yadav funeral: आज दोपहर बाद होगा अंतिम संस्कार, मेला ग्राउंड में रखा जाएगा शव, जानें इनसे जुड़े किस्से
Mulayam Singh Yadav funeral: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार होगा. सोमवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका निधन हो गया था. वह काफी समय से बीमार थे. सोमवार की देर शाम मुलायम का पार्थिव शरीर उनके गांव सैफई पहुंचा. सैफई गांव में सपा समर्थकों और ग्रामीणों का मुलायम की एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर सैफई स्थित घर पर रखा गया है. शव पहुंचने के कुछ देर बाद ही सीएम योगी भी पहुंचे और पुष्प चक्र चढ़ाकर मुलायम को श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी के साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी पहुंचे.
यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक
सपा संरक्षक मुलायम सिंह के निधन के बाद यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह 10 बजे सैफई मेला ग्राउंड के पंडाल में रखा जाएगा. मुलायम सिंह के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए सैफई में लोग बड़ी संख्या में यूपी के अलग-अलग जिलों से आ रहे हैं. दोपहर तीन बजे उन्हें मुखाग्नि दी जाएगी. वे चाहते थे कि वे प्रधानमंत्री बने लेकिन उनकी ये ख्वाहिश अधूरी रह गई.
मौके पर कई लोग होंगे मौजूद
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मुलायम सिंह यादव का अंतिम दर्शन करने मंगलवार को सैफई जाएंगे. सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना के सीएम केसीआर भी सैफई जाएंगे. मंगलवार को अंतिम संस्कार के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे. वहीं, तेलंगाना के सीएम केसीआर भी सैफई आएंगे और मुलायम के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
जानें राजनीतिक सफर
मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को सैफई भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के इटावा जिले में हुआ था. पांच भाइयों में मुलायम सिंह तीसरे नंबर पर थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पहलवानी से की थी. वह पेशे से एक टीचर थे. उन्होंने कुछ समय तक इंटर कॉलेज में पढ़ाया. पिता उन्हें पहलवान बनाना चाहते थे. फिर अपने राजनीतिक गुरु नत्थू सिंह को प्रभावित करने के बाद मुलायम सिंह यादव ने जसवंतनगर विधानसभा सीट से चुनावी अखाड़े से कदम रखा. वह 1982-1985 तक विधान परिषद के सदस्य रहे.
1992 में की समाजवादी पार्टी की स्थापना
मुलायम सिंह यादव ने लोहिया आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसके बाद चार अक्टूबर 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की. मुलायम सिंह यादव को राजनीति के अखाड़े का पहलवान कहा जाता था. उन्होंने तीन बार राज्य की कमान संभाली. वह देश के रक्षा मंत्री भी बने. उत्तर प्रदेश विधानसभा के वह आठ बार सदस्य रहे.
तीन बार बने मुख्यमंत्री
1967 में लोहिया की पार्टी से चुनाव लड़ा और जीत का ताज पहना. लोहिया की मौत के बाद मुलायम ने चौधरी चरण सिंह की पार्टी भारतीय क्रांति दल का दामन लिया. इमरजेंसी में मीसा में गिरफ्तार हुए और जेल गये. 1979 में चौधरी चरण सिंह ने जब लोकदल की स्थापना की तो मुलायम सिंह यादव उस तरफ हो लिये. 1989 का दौर आया तो जनता पार्टी ज्वॉइन कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. मुलायम सिंह यादव क्रमशः 5 दिसंबर 1989 से 24 जनवरी 1991 तक, 5 दिसंबर 1993 से 3 जून 1996 तक और 29 अगस्त 2003 से 11 मई 2007 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे.
जन्म - 22 नवंबर 1939, मृत्यु - 10 अक्टूबर 2022
- - वह तीन बार मुख्यमंत्री रहे.
- पहली बार पांच दिसंबर 1989 से 24 जून 1991 तक
- दूसरी बार पांच दिसंबर 1993 से 3 जून 1995 तक
- तीसरी बार 29 अगस्त 2003 से 13 मई 2007 तक.
- एक जून 1996 से 19 मार्च 1998 तक भारत के रक्षा मंत्री रहे
- पहली बार 1967 में विधायक बने
- फिर 1974, 1977, 1985, 1989, 1991, 1993 और 1996 में विधायक बने
- फिर उपचुनाव में 2004 से 2007 तक विधायक रहे
- लोकसभा सदस्य के रूप में 1996 में मैनपुरी, 1998 में संभल, 1999 में संभल से रहे
- 2004 में मैनपुरी से चुने गए, लेकिन इस्तीफा दे दिया
- फिर 2009 में मैनपुरी, 2014 में आजमगढ़ और 2019 में मैनपुरी से सांसद चुने गए.
- 1992 में सपा का गठन किया और खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष बने
- वह जनवरी 2017 तक इस पद पर रहे.
मुलायम सिंह के परिवार के सदस्य जो राजनीति में सक्रिय हैं
- बड़े बेटे अखिलेश यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, विधायक मैनपुरी के करहल से विधायक और फिलहाल यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं.
- बहू डिंपल यादव कन्नौज से पूर्व सांसद रह चुकी हैं.
- बहू अपर्णा यादव साल 2017 में विधानसभा चुनाव हारीं और फिलहाल बीजेपी में हैं.
- भाई शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर से सपा के विधायक और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष हैं.
- चचेरे भाई रामगोपाल यादव , राज्यसभा सांसद हैं.
- रामगोपाल के बेटे यानी मुलायम के भतीजे अक्षय यादव फिरोजाबाद से पूर्व सांसद रह चुके हैं.
- भतीजे धर्मेंद्र यादव बदायूं से पूर्व सांसद रह चुके हैं.
- अनुराग यादव साल 2017 में सरोजनी नगर से चुनाव हार गए थे.
- मुलायम के पोते तेज प्रताप यादव मैनपुरी से पूर्व सांसद रह चुके हैं.
- भतीजे अभिषेक यादव उर्फ अंशुल यादव फिलहाल इटावा के जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.
09:15 AM IST