साइक्लोन एक्सपर्ट मृत्युंजय महापात्र IMD के प्रमुख बने, Fani के बारे में की थी सटीक भविष्यवाणी
मृत्युंजय महापात्र और उनकी टीम ने हालिया चक्रवात फोनी के प्रभाव, इसकी रफ्तार और जन-जीवन पर पड़ने वाले असर को लेकर सटीक पूर्वानुमान करने को लेकर ख्याति पाई थी.
प्रसिद्ध मौसम वैज्ञानिक और चक्रवात चेतावनी के विशेषज्ञ मृत्युंजय महापात्र को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का प्रमुख नियुक्त किया गया है. कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में उनकी नियुक्ति के बारे में बताया गया.
आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग में मृत्युंजय महापात्र और उनकी टीम ने हालिया चक्रवात फोनी के प्रभाव, इसकी रफ्तार और जन-जीवन पर पड़ने वाले असर को लेकर सटीक पूर्वानुमान करने को लेकर ख्याति पाई थी. चक्रवात फोनी के बारे में समय से आगाह किए जाने के कारण प्रशासन को लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद मिली थी.
वैज्ञानिक और आईएमडी में अतिरिक्त महानिदेशक महापात्रा को पांच साल के लिए आईएमडी मौसम विज्ञान (मेट्रोलॉजी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. वह अगस्त में प्रभार संभालेंगें. आईएमडी पर देश में मौसम और जलवायु से संबंधित पूर्वानुमान की जिम्मेदारी है. यह विभाग चक्रवात, आंधी, भारी बारिश, बर्फबारी, ठंड, लू चलने आदि के बारे में लोगों को चेतावनी भी जारी करता है.
चक्रवात पूर्वानुमान के लिए प्रसिद्ध महापात्र आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग (सीडब्ल्यूडी) का नेतृत्व करते हैं. पिछले छह साल में सीडब्ल्यूडी ने फेलिन (2013), हुदहुद (2014) और तितली (2018) चक्रवात पर सटीक पूर्वानुमान जताया था.