MPPSC Exam Age Limit: CM शिवराज ने लिया बड़ा फैसला, इन कैंडिडेट्स को आयु सीमा में मिलेगी इतनी छूट
MPPSC Exam Age Limit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी PSC परीक्षा में आयु सीमा में 3 साल की अतिरिक्त छूट देने का ऐलान किया है.
MPPSC Exam Age Limit: एमपी लोक सेवा परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि एमपीपीएससी परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा तीन साल के लिए बढ़ाई जाएगी लेकिन ऐसा सिर्फ एक बार के लिए किया जा रहा है. सीएम ने कहा, "कई कैंडिडेट्स ने मुलाकात की और मुझे बताया कि एमपीपीएससी परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स 'ओवर-एज' हो गए थे क्योंकि कोविड की अवधि के दौरान परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी. उन्होंने अधिकतम आयु सीमा बढ़ाने की मांग की थी."
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी सीएम ने ट्वीट कर लिखा ‘COVID-19 के चलते PSC की परीक्षाएं न होने पर आवेदन के जो पात्र युवा आयु सीमा पार कर गए हैं, उनके साथ न्याय हो सके, इसलिए उनकी मांगों के आधार पर PSC की परीक्षा में केवल 1 वर्ष के लिए आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 3 साल बढ़ाने का फैसला हम कर रहे हैं.’ वहीं इसे लेकर आयोग द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. ओवरएज कैंडिडेट्स को मिलेगा मौका सीएम ने छात्रों की मांग को जायज बताते हुए एमपीपीएससी परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा तीन साल के लिए बढ़ाने का आदेश दिया है. बता दें कि आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा अनारक्षित वर्ग के लिए अभी 33 वर्ष है. मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद अब इसमें एक बार के लिए 3 वर्ष की छूट मिल सकेगी. ओवरएज कैंडिडेट्स की वजह से लिया फैसला बीते दो साल से कोरोना महामारी के कारण एमपीपीएससी परीक्षा नहीं हो सकी थी. जिसके चलते कई युवाओं की ओवरएज हो गई थी. कैंडिडेट्स इसके लिए काफी लंबे समय से मध्य प्रदेश सरकार से अपनी आयु सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे थे. अब सरकार ने उनकी मांगे मान ली है.