मध्य प्रदेश में किसानों की आमदनी दोगुनी करने के प्रयास शुरू हो गए हैं. इसके लिए खेती से जुड़ी मूलभूत समस्याओं और जरूरत के समाधान के लिए पायलट प्रोजेक्ट बनाने के तैयारी है. इस काम में राज्य के कृषि एवं वेटनरी विश्वविद्यालयों को लगाया जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कृषि एवं वेटनरी विश्वविद्यालयों द्वारा कम लागत में अधिक कृषि उत्पादन का व्यवहारिक मॉडल बनाया जाएगा, जो जीरो बजट की खेती के उपाय खोजेगा. विश्वविद्यालय स्वयं की जमीन पर पायलट प्रोजेक्ट को लागू करेंगे और उसकी प्रमाणिकता की जांच करेंगे. इस परियोजना में गाय के गोबर और गौमूत्र से बनाए गए खाद तथा कीटनाशक का उपयोग होगा, ताकि रासायनिक उर्वरकों पर होने वाला बड़ा खर्च बचाकर भी किसानों की आय दोगुनी की जा सके.

सोमवार को राज्यपाल लालजी टंडन ने कृषि एवं वेटनरी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ हुई बैठक में किसानों की आय बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय किसान की अतिरिक्त आय के माध्यम खोजें और उन्हें उन माध्यमों को अपनाने के लिए प्रेरित भी करें. साथ ही फलों के बगीचे में हल्दी, अदरक और काली मिर्च की मिश्रित खेती पर जोर दिया जाए.

राज्यपाल टंडन का मानना है कि किसानों की समस्या के मूल मुद्दों पर मात्र चिंतन करना पर्याप्त नहीं है. विश्वविद्यालयों को समस्या के समाधान का व्यवहारिक उदाहरण भी प्रस्तुत करना होगा. इसके लिए जरूरी है कि उत्पादक और उपभोक्ता के बीच सीधा सम्पर्क हो. इसमें बिचौलियों की लम्बी श्रंखला को कम करना होगा. किसान को फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए विश्वविद्यालयों को फूड प्रोसेसिंग की व्यवस्था का भी व्यवहारिक क्रियान्वयन करना चाहिए. इससे जल्द नष्ट होने वाले उत्पादों को संरक्षित कर किसानों को उसका उचित मूल्य दिलाया जा सकेगा.

राज्यपाल ने पशुओं की नस्ल सुधारने के लिए ब्राजील और ऑस्ट्रेलिया में किए प्रयासों से भी सीख लेने की हिदायत देते हुए देशी पशुधन की नस्ल सुधार के प्रयासों को बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि 3 वर्ष के चक्र में उन्नत नस्ल तैयार की जा सकती है.