MP global investors summit 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आज से शुरू, PM मोदी वर्चुअली करेंगे संबोधित
MP global investors summit 2023: आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 होने जा रहा है. इंदौर में राज्य सरकार इस समिट से भारी मात्रा में निवेश और युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
MP Global Investors Summit 2023: इंदौर में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 होने जा रहा है. इंदौर में राज्य सरकार इस समिट से भारी मात्रा में निवेश और युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “आज सुबह लगभग 11:10 बजे, मैं इन्वेस्ट मध्य प्रदेश – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी टिप्पणी साझा करूंगा. यह समिट मध्य प्रदेश में निवेश के विविध अवसरों को प्रदर्शित करेगा.”
दिग्गज उद्योगपति हो सकते हैं शामिल
इस समिट में आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी समूह के प्रणव अडानी, टाटा इंटरनेशनल के नोएल टाटा, बजाज फिनसर्व के सीएमडी संजीव बजाज, गोदरेज इंडस्ट्रीज के सीएमडी नादिर गोदरेज, आईटीसी के संजीव पुरी, किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के संजय सी किर्लोस्कर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हो सकते हैं. इनके अलावा सीएट टायर्स के अनंत गोयनका, डालमिया भारत समूह के पुनीत डालमिया, एचईजी के रवि झुनझुनवाला, जेके टायर्स के रघुपति सिंघानिया, वोल्वो ग्रुप इंडिया के कमल बाली, एस्सार लिमिटेड के प्रशांत रुईया, वेदांता समूह के डा. नरेश त्रेहन समेत अन्य दिग्गज भी इस समिट का हिस्सा बन सकते हैं. शिवराज सिंह चौहान ने भी किया ट्वीट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंदौर दौरे को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, '17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेने इंदौर पधार रहे हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए धरा हर्षित, वातावरण गुंजित और हम गौरवान्वित हैं.आखिरी दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी संबोधित प्रवासी सम्मेलन के आखिरी दिन मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगी. अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम कर रहे 27 प्रवासी भारतीयों को सम्मानित किया जाएगा, जिसके बाद इस आयोजन का समापन होगा.