जनता कर्फ्यू के दिन दूध की नहीं होगी कोई कमी, मदर डेयरी ने की यह तैयारी
दिल्ली-NCR में दूध के उत्पादों की आपूर्ति करने वाली कंपनी मदर डेयरी ने ऐलान किया है कि उसने इनकी सप्लाई सुनिश्चित करने के लिये पर्याप्त उपाय किये हैं.
दिल्ली-NCR में दूध के उत्पादों की आपूर्ति करने वाली कंपनी मदर डेयरी ने ऐलान किया है कि उसने इनकी सप्लाई सुनिश्चित करने के लिये पर्याप्त उपाय किये हैं. मदर डेयरी फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा कि हम दूध जैसी जरूरी सामग्रियों की खरीद में आपाधापी से बचने की प्रधानमंत्री की अपील का स्वागत करते हैं, क्योंकि इनकी आपूर्ति में कोई रुकावट नहीं आने वाली है.
मदर डेयरी दिल्ली के लोगों को दूध की दिक्कत नहीं होने देगी, यह सुनिश्चित करने के लिये सारे प्रयास करेंगे. हम दिल्ली NCR के सभी लोगों को सबसे स्वच्छ परिस्थिति में दूध उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के लिये पूरी तरह तैयार हैं. हम अपने उपभोक्ताओं को बताना चाहते हैं कि उनकी मांग की पूर्ति के लिये पर्याप्त भंडार सुनिश्चित करने के सारे उपाय किये जा चुके हैं.
बता दें कि मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में रोजाना 30 लाख लीटर से अधिक दूध बेचती है. यह एनसीआर में करीब 850 बूथ का भी परिचालन करती है. प्रवक्ता ने कहा कि मदर डेयरी ने दूध के संग्रह में तथा प्रसंस्करण एवं आपूर्ति में इस तरह के उपाय किये हैं कि लोगों का आपस में न्यूनतम संपर्क हो.
कोरोना वायरस की दहशत के कारण बाजार बंद रहने की अफवाह पर लोगों ने जहां घरलू सामान की खरीदारी तेज कर दी है. वहीं सरकार की ओर से किसी मंडी या बाजार को बंद करने का कोई निर्देश नहीं हैं, फिर भी लोगों ने दोगुना-तिगुना समान खरीदकर घर में जमा करना शुरू कर दिया है. राशन की दुकानों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. अफवाह के कारण सब्जी के दाम भी बढ़े हुए हैं, लेकिन लोग मजबूरी में महंगा होने पर भी ज्यादा सामान खरीद रहे हैं.
हालांकि PM नरेंद्र मोदी ने अपील की है कि सरकार किसी भी सामान की कमी नहीं होने देगी. बाजार में सामान की आपूर्ति सामान्य रखना सरकार की प्राथमिकता है. इसलिए लोग दहशत में आकर जमाखोरी न करें.