मदर डेयरी ने 'धारा' ब्रांड के तहत बिकने वाले अपने खाद्य तेलों का अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) 15 से 20 रुपए प्रति लीटर घटा दिया है. वैश्विक स्तर पर खाद्य तेल कीमतों में आई गिरावट के बीच कंपनी ने यह कदम उठाया है. मूल्य कटौती तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. नए एमआरपी के साथ धारा तेल अगले सप्ताह बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है. 

कीमत में 20 रुपए तक की कटौती

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल उद्योग निकाय सॉल्वेंट एक्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) को खाना पकाने के काम आने वाले तेल के दाम घटाने का निर्देश दिया था. मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘धारा खाद्य तेलों के दाम 15 से 20 रुपए प्रति लीटर घटाए गए हैं. यह कटौती विभिन्न किस्मों मसलन सोयाबीन तेल, राइसब्रान ऑयल, सूरजमुखी तेल और मूंगफली तेल में की गई है." 

रिफाइंड सोयाबीन तेल का दाम घटकर 150 रुपए

मूल्य कटौती के बाद धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (एक लीटर का पैक) का दाम 170 रुपए से घटकर 150 रुपए रह गया है. धारा रिफाइंड राइस ब्रान का दाम 190 से घटकर 170 रुपए लीटर पर आ गया है. धारा रिफाइंड सूरजमुखी तेल का दाम 175 रुपए से घटकर 160 रुपए प्रति लीटर रह गया है. इसी तरह धारा मूंगफली तेल का दाम 255 रुपए से घटाकर 240 रुपए प्रति लीटर किया गया है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें