Amul के बाद Mother Dairy ने भी बढ़ाए दूध के दाम, दिल्ली-NCR वालों को अब इतना महंगा मिलेगा
Mother Dairy: Amul के बाद अब Mother Dairy ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. नई दरें रविवार (11 जुलाई 2021) से लागू हो जाएंगी.

Mother Dairy ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर इजाफा किया है. (फोटो: DNA)
Mother Dairy: आम लोगों को फिलहाल महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है. उनके जेब पर और बोझ पड़ने वाला है. Amul के बाद अब Mother Dairy ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. नई दरें रविवार (11 जुलाई 2021) से लागू हो जाएंगी. इसके साथ ही दिल्ली-NCR वालों को दूध के लिए प्रति लीटर 2 रुपये ज्यादा देने होंगे. सभी तरह के दूध के रेट बढ़ाए गए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले करीब डेढ़ साल पहले दिसंबर 2019 में मदर डेयरी ने कीमतों में इजाफा किया था.
2 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ दूध
मदर डेयरी के टोकन मिल्क का दाम 42 से बढ़कर 44 रुपये प्रति लीटर, फुल क्रीम मिल्क 55 से बढ़कर 57 रुपये, फुल क्रीम प्रिमियम मिल्क 45 से बढ़कर 47 रुपये हो गया है. वहीं अब टोंड मिल्क भी 45 से बढ़कर 47 रुपये, डबल टोंड मिल्क 39 से बढ़कर 41 रुपये, Cow मिल्क 47 से बढ़कर 49 रुपये, सुपर टी मिल्क 49 से बढ़कर 51 रुपये और स्टैंडराइज्ड मिल्क का रेट 49 से बढ़कर 51 रुपये हो गया है.
Mother Dairy raises its liquid milk prices by Rs 2/litre in Delhi NCR with effect from July 11, 2021. The new prices will be applicable for all milk variants. The milk prices were last revised about 1.5 years ago in December 2019. pic.twitter.com/YzzbMVhYwv
— ANI (@ANI) July 10, 2021
पिछले दिनों अमूल ने भी बढ़ाए थे दाम
वहीं पिछले दिनों अमूल (Amul) ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. देश भर में 1 जुलाई से अमूल दूध 2 रुपए महंगा हो गया. गुजरात दुग्ध सहकारी विपणन लिमिटेड (GCMMF) अमूल के MD डॉ. आर एस सोढ़ी ने बताया कि इनपुट और प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने की वजह से यह कदम उठाया गया. अमूल गोल्ड का भाव 58 रुपए प्रति लीटर हो गया. इसके अलावा अमूल शक्ति, अमूल ताजा, अमूल टी स्पेशल, अमूल स्लिम एन्ड ट्रीम दूध के दाम में भी 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया गया.
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
दूध की कीमतों बढ़ने के बाद अब दूसरे डेयरी प्रोडक्ट्स की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल सकती है. पनीर, मक्खन, घी, छाछ, लस्सी, आइसक्रीम के दाम में भी इजाफा हो सकता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
12:07 PM IST