AMUL के बाद मदर डेयरी का यह दूध मिलेगा 2 रुपए महंगा
अमूल (Amul) के बाद मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दूध के दाम 2 रुपए तक बढ़ा दिए हैं. यह कीमत शनिवार से प्रभावी होगी. मदर डेयरी दिल्ली-NCR में दूध की सप्लाई करती है.
अमूल (Amul) के बाद मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दूध के दाम 2 रुपए तक बढ़ा दिए हैं. यह कीमत शनिवार से प्रभावी होगी. मदर डेयरी दिल्ली-NCR में दूध की सप्लाई करती है. कंपनी ने कहा है कि किसानों से दूध खरीदने की लागत में बढ़ोतरी के कारण यह फैसला लिया गया. मदर डेयरी ने सिर्फ पॉली पैक के दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई हैं. कंपनी ने बयान में कहा कि वेंडिंग मशीन से मिलने दूध (टोकन मिल्क) की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है.
इससे पहले अमूल ने भी दूध का भाव 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. अमूल ने भैंस के दूध के 1 किलो बसा (फैट) का दाम 10 रुपए बढ़ाया था, जबकि गाय के दूध में एक किलो बसा का मूल्य 4.5 रुपए बढ़ाया था. दूध के खरीद मूल्य में इस बढ़ोतरी से 7 लाख पशुपालकों को फायदा मिलेगा.
कंपनी ने एक बयान में कहा, 'मदर डेयरी ने थैलियों में आने वाले दूध की कीमतें दिल्ली-एनसीआर के लिये दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दी हैं जो 25 मई 2019 से प्रभावी होंगी. 1 लीटर वाली थैली की कीमत 1 रुपये प्रति लीटर और आधे लीटर वाली थैली की कीमत दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई है. इससे उपभोक्ताओं को प्रति थैली एक रुपये अधिक का भुगतान करना होगा.'