दिल्ली-NCR के ग्राहकों को फिर लगा झटका! महंगा होगा मदर डेयरी का दूध, कल से बढ़ेंगी कीमतें - जानिए पूरी डीटेल्स
नई कीमतें लागू होने के बाद ग्राहकों को एक लीटर फुल क्रीम दूध 64 रुपए का मिलेगा, जो कि पहले 63 रुपए में मिलता था. वहीं, टोन्ड दूध के लिए प्रति लीटर 50 रुपए का भुगतान करना होगा, जो पहले 48 रुपए होता था. कंपनी ने 2022 में चौथी बार दूध की कीमतों में इजाफा हुआ है.
Mother Dairy Milk Price Hike: दिल्ली- NCR वालों के लिए बड़ी खबर है. मदर डेयरी ने फुल क्रीम और टोन्ड दूध की की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इसके तहत प्रति लीटर फुल क्रीम दूध की कीमतें 1 रुपए और टोन्ड दूध 2 रुपए महंगा होगा. नई कीमतें कल यानी 21 नवंबर से लागू होंगी. इससे पहले अगस्त में भी कंपनी ने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की थी.
कल से पेमेंट करना होगा ज्यादा अमाउंट
नई कीमतें लागू होने के बाद ग्राहकों को एक लीटर फुल क्रीम दूध 64 रुपए का मिलेगा, जो कि पहले 63 रुपए में मिलता था. वहीं, टोन्ड दूध के लिए प्रति लीटर 50 रुपए का भुगतान करना होगा, जो पहले 48 रुपए होता था. हालांकि, फुल क्रीम दूध आधा लीटर के पैक की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
2022 में चौथी बार कीमतें बढ़ीं
मदर डेयरी ने 2022 में अबतक चौथी बार दूध की कीमतों में इजाफा किया है. बता दें कि दिल्ली-NCR में दूध सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है, जो प्रति दिन 30 लाख लीटर से ज्यादा दूध की सप्लाई करती है. कीमतों में बढ़ोतरी पर कंपनी ने कहा कि लागत बढ़ने के चलते यह फैसला लिया गया है. कंपनी प्रवक्ता ने कहा कि इस साल डिमांड के मुकाबले सप्लाई बहुत कमजोर रही है. नतीजतन, पूरी इंडस्ट्री को इसकी भरपाई करना पड़ रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें