Delhi Vadodara Expressway: बीते दिनों सोशल मीडिया पर दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस वे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें एक्सप्रेस वे पर चल रही गाड़ियां सड़क के खस्ता हाल के चलते हवा में उछलती हुई दिखाई दे रही थी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हुआ है, जिस पर लोग सड़क की खराब हालत को लेकर लगातार अपना रिएक्शन दे रहे थे. हालांकि, इस मामले में सरकार ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए कुछ इंजीनियर को बर्खास्त किया है. वहीं, ठेकेदार पर भी 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. 

ठेकेदार पर लगा 50 लाख रुपये का जुर्माना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है, वह दिल्ली -वडोदरा एक्सप्रेसवे के पैकेज 9, Ch.280.980 (LHS) है. मंत्रालय ने मामले की जांच की है और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. 

  • समय पर सड़कों को ठीक न करने के कारण ठेकेदार पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
  • खराब पर्यवेक्षण और सेवाओं में खामियों के कारण प्राधिकरण की  इंजीनियर  टीम लीडर-सह-रेजिडेंट इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है.
  • संबंधित साइट इंजीनियर को भी बर्खास्त कर दिया गया है.
  • संबंधित पीडी और प्रबंधक (तकनीकी) को खामियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

एक्सप्रेस वे की हुई मरम्मत

सरकार ने बताया कि खराब एक्सप्रेस वे को तत्काल आधार पर (क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण) अस्थायी रूप से ठीक कर दिया गया था. बारिश कम होने के तुरंत बाद स्थायी सुधार किया जा सकता है. एक्सप्रेसवे के प्रभावित हिस्सों की परेशानी के कारणों और उपचारात्मक उपायों का पता लगाने के लिए आईआईटी खड़गपुर के प्रोफेसर के.एस. रेड्डी, और आईआईटी गांधीनगर के प्रोफेसर जी.वी. राव, सहित डोमेन विशेषज्ञों की एक जांच टीम गठित की गई है. श्रीराम इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली को प्रभावित क्षेत्रों के नमूने इकट्ठे करने और उनका परीक्षण करने के लिए तैनात किया गया है.