अगस्त में बारिश ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, जानिए 20 दिनों में ही कितनी हुई बारिश
Monsoon: इससे पहले अगस्त महीने में मानसून का अच्छा प्रदर्शन 2012 और 2010 में रहा जब सामान्य से क्रमश: एक फीसदी और दो फीसदी अधिक बारिश हुई. इसके बाद से लेकर 2018 तक अगस्त महीने में सामान्य से कम बारिश हुई.
मॉनसून ने इस साल एक सप्ताह विलंब से दस्तक दिया और आरंभ में इसकी चाल भी काफी सुस्त रही, लेकिन इस महीने में मानसून इस कदर मेहरबान हुआ है कि अगस्त महीने में बारिश का पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया. निजी मौसम पूर्वानुमानकर्ता स्काइमेट की रविवार की एक रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले अगस्त महीने में मानसून का अच्छा प्रदर्शन 2012 और 2010 में रहा जब सामान्य से क्रमश: एक फीसदी और दो फीसदी अधिक बारिश हुई. इसके बाद से लेकर 2018 तक अगस्त महीने में सामान्य से कम बारिश हुई.
इस साल अगस्त के शुरुआती 20 दिनों में भारत में कुल 230 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है जो इस दौरान होने वाली सामान्य वर्षा से 31 फीसदी अधिक है. स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि महीने के आखिरी सप्ताह में भी बारिश की स्थिति सामान्य बनी रहेगी, जिससे महीने की समाप्ति पर औसत से 15 फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो पिछले एक दशक का रिकॉर्ड टूटेगा.
(रॉयटर्स)
रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त की शुरुआत हालांकि सात फीसदी कम वर्षा के साथ हुई थी. यही नहीं, 12 अगस्त को दैनिक वर्षा में 55 फीसदी की कमी दर्ज की गई थी. एक से 22 अगस्त के बीच सिर्फ एक और 12 अगस्त को बारिश में कमी रही जबकि अन्य सभी दिन सामान्य से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई.