केरल में मानसून एक सप्ताह की देरी से पहुंचा. लेकिन यह अब रफ्तार पकड़ रहा है. मानसून लक्षद्वीप, केरल व तमिलनाडू की ओर तेजी से बढ़ रहा है. माना जा रहा है कि मंगलवार तक पूर्वोत्तर राज्यों में भी मानसून की बारिश दर्ज की जा सकती है. सोमवार को  मुम्बई में प्री मानसून की बारिश दर्ज की गई है. मुम्बई सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. नासिक, औरंगाबाद, शिरड़ी और पुणे में भी प्री मानसून बारिश हुई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाकों में चक्रवाती तूफान को ले कर अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में बताया गया है कि 11 व 12 जून के बीच भारत के पश्चिम तट के पास अरब सागर में चक्रवाती तूफान आ सकता है. ये तूफान राज्य के तट से लगभग 300 किलोमीटर दूर होगा. इसी दौरान मुम्बई में मानसून प्रवेश करेगा.

दिल्ली में भी लेट पहुंचेगा मानसून

मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि केरल में मानसून इस साल लगभग एक सप्ताह की देरी से पहुंचा है. ऐसे में इसके दिल्ली पहुंचने में भी देरी होगी. सामान्य तौर पर 29 जून को दिल्ली में मानसून पहुंच जाता है. लेकिन इस साल तीन से चार दिनों की देरी के बाद मानसून दिल्ली पहुंचेगा.

गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड

दिल्ली में सोमवार को गर्मी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. दिल्ली में सोमवार को पालम इलाके में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. 10 जून को इतना अधिक तापमान पहले कभी दर्ज नहीं किया गया. यह सामान्य से 08 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसी तरह सफदरजंग में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 06 डिग्री सेल्सियस अधिक है.