मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को बिहार के कई इलाकों के लिए एक बार फिर रेड अलर्ट जारी किया है. बिहार के कई हिस्सों में काफी अधिक बारिश होने की संभावना है. पिछले दो दिनों में बिहार के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से हालात काफी खराब हो गए हैं. मौसम विभाग की रिपोर्ट में गुजरात के कच्छ और स्वराष्ट्र इलाकों के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है.

यहां भी होगी भारी बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, उत्तराखंड के कुछ इलाकोंढ पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, छत्तसीगढ़, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
 
इन इलाकों में बिजली गिरने की संभावना
ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. ऐसे में लोगों से सावधान रहने को कहा गया है.
 
मछुआरों को समुद्र में न जाने को कहा गया
गुजरात के तटीय इलाकों, बंगाल की खाड़ी, अरब सागर और Indian Ocean के कई हिस्सों में तेज हवाएं और ऊंची लहरे चलेने का अनुमान है. ऐसे में इन इलाकों में मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है.