पिछले कुछ दिनों से मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी कर रखा था. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक सोमवार को बिहार के इन जिलों में बारिश में कमी आएगी. ऐसे में मौसम विभाग ने यहां से रेड अलर्ट को फिलहाल हटा दिया है.
 
इन राज्यों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं गुजरात सहित पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और हमालय के आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों में NDRF की टीमों को सतर्क रहने को भी कहा गया है.
 
यहां भी होगी अच्छी बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हिमांचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंड़ीगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा सहित देश के कुछ इलाकों में भी अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है.
 
इन इलाकों में बिजली गिरने की है संभावना
मौसम विभाग ने झारखंड, मध्य प्रदेश, और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही इन इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने को कहा गया है.
 
मछुआरों को समुद्र से दूर रहने को कहा गया
गुजरात के तटीय इलाकों, में तेज हवाओं के साथ बारिश के साथ ही समुद्र में ऊंची लहरें उठने की भी संभावना जताई जा रही है. ऐसे में इन इनाकों में मछुआरों को समुद्र से दूर रहने को कहा गया है.