मौसम विभाग (IMD) ने बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है. इन इलाकों के लिए मैसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. पिछले दो दिनों से पूर्वी उत्तर प्रदेश में काफी अधिक बारिश हो रही है.

इन राज्यों में होगी भारी बारिश
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक हिमांचल प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, हिमालय के आसपास के इलाकों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, चंड़ीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.
 
इन इलाकों में बिजली गिरने की संभावना है
मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तसीगढ़, विदर्भ और ओडीशा में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की जाएगी. इन इलाकों में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने को कहा गया है.
 
मछुआरों को समुद्र से दूर रहने को कहा गया

रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के तटीय इलाकों, अरब सागर, पूर्वी इंडियन ओशियन और बंगाल की खाड़ी में शनिवार को 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की स्पीड से हवाएं चलेंगी. ऐसे में इन इलाकों में समुद्र में ऊंची लहरें देखी जाएंगी. इन इलाकों में मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी दी गई है.