उमस भरी गर्मी से NCR का हाल बुरा, 2 दिन और करना पड़ सकता है इंतजार
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के लिए और इंतेजार करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. शनिवार को दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं.
रिपोर्ट : अश्वनी कुमार
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के लिए और इंतेजार करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. शनिवार को दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने दिन के समय तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. वहीं आज न्यूनतम तापमान 31 और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
4 जुलाई को मॉनसून दिल्ली पहुंचा
दिल्ली में मॉनसून के पहुंचने की आधिकारिक तारीख 29 जून थी लेकिन 4 जुलाई को मॉनसून दिल्ली पहुंचा. इससे छिटपुट इलाकों में बारिश तो हुई मगर अच्छी बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, 1 से 9 जुलाई तक 26.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो पिछले साल के मुकाबले 46 फीसदी कम है. उमस और भीषण गर्मी की मार झेलने को दिल्लीवाले मजबूर हैं मगर इससे निजात मिलती नहीं दिख रही है.
यूपी में गर्मी से मिली निजात
यूपी में मानसून की मेहरबानी के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिल गई है. राजधानी लखनऊ सहित उसके आसपास के इलाकों में बारिश का सिलसिला लगातार चल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा. 4-5 दिन तक कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है. हालांकि शुक्रवार से राजधानी लखनऊ में बारिश का दौर कुछ थम सकता है, लेकिन प्रदेश के अन्य हिस्सों में बारिश होती रहेगी.
पश्चिम यूपी में भी गिरेगा पानी
मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके चलते तेज बारिश का सिलसिला जारी है. पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भी संभावना है.
बिहार में बारिश के आसार
बिहार की राजधानी पटना और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताए हैं. बीते दो दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य के कई हिस्सों में 1-2 दिन में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.