दिल्ली व एनसीआर में रहने वाले लोगों को अच्छी बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली व आसपास के इलाकों में 25 जुलाई के आसपास अच्छी बारिश के आसार हैं. हालांकि 15 से 17 जुलाई के बीच कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. इस बारिश से उमस से कुछ राहत मिल सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक 73 फीसदी कम हुई बारिश

मैसम विभाग के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार दिल्ली में मानसून सीजन में एक जून से अब तक सामान्य लगभग 73 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. वहीं सिर्फ जुलाई महीने की बात करें तो अब तक 68 फीसदी कम बारिश हुई है. हालांकि 25 जुलाई तक कुछ अच्छी बारिश होने के आसार हैं.

15 व 16 जुलाई को हल्की बारिश के आसार

मौसम के विभिन्न पहलुओं पर काम करने वाली संस्था स्काईमेट के अनुसार इस साल दिल्ली में सामान्य से कम बारिश दर्ज की जा सकती है. स्काईमेट के अनुसार दिल्ली में 15 व 16 जुलाई को हल्की बारिश होने के आसार हैं. स्काईमेट के वाईस प्रेसिडेंट महेश पलावत के अनुसार मानसून दिल्ली में जुलाई की शुरुआत में ही पहुंच गया. लेकिन उत्तर प्रदेश व बिहार में बना कम दबाव का क्षेत्र मानसून को आगे नहीं बढ़ने दे रहा है.

36 से 37 डिग्री के बीच रह सकता है तापमान

उन्होंने बताया कि अगले दो से तीन दिनों में अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. अगले कुछ दिनों में यदि मानसून दक्षिण की ओर बढ़ता है तो दिल्ली व आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश देखी जा सकती है.