मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में बना कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर पड़ने लगा है. ऐसे में मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में बारिश में कमी आने की संभावना है. मौसम विभाग ने यहां दिया गया रेड अलर्ट भी अब हटा लिया है. ये कम दबाव का क्षेत्र उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ गया है. ऐसे में अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश देखी जा सकती है.

अगले 24 घंट में यहां भारी बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश, हिमायल के आसपास के इलाकों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में अगले 24 घंटे में भारी बारिश दर्ज की जाएगी. वहीं पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार, अरुणांचल प्रदेश, गुजरात, कोंकण, गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके, तेलंगाना और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है.
 
इन इलाकों में तेज हवा के साथ होगी बारिश
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर मिजोरम और त्रिपुरा में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. यहां 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवा चलने की संभावना जताई जा रही है.
 
मछुआरों को दी चेतावनी

मौसम विभाग ने अरब सागर के तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी दी है. इन इलाकों में समुद्र के आसपास लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से हवा चलेगी जिससे बड़ी लहरे भी उठेंगी.