Monsoon 2019: खत्म हुआ यूपी का इंतजार, बनारस से बरेली तक होगी झमाझम बारिश
बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं के तेज प्रवाह के साथ ही दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अगले 3-4 दिनों के दौरान बारिश हो सकती है.
पिछले कुछ दिनों से मौसम की बेरुखी झेल रहे उत्तर प्रदेश को जल्द ही राहत मिलने वाली है. बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं के तेज प्रवाह के साथ ही दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अगले 3-4 दिनों के दौरान बारिश हो सकती है. प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, 'हम अगले दो से तीन दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद कर रहे हैं.' अनुमानों के मुताबिक पूर्वी हिस्सों में ये बारिश 25 जून तक चलेगी और धीरे-धीरे बारिश की ये पट्टी उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में कानपुर और लखनऊ जैसे स्थानों की ओर स्थानांतरित हो जाएगी.
स्काईमेट के मुताबिक, 'हमें उम्मीद है कि 25 जून तक उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में भी बारिश होगी. ये पश्चिमी भाग वेस्टर्न डिस्टरबेंस से प्रभावित होंगे. वेस्टर्न डिस्टरबेंस 23 जून से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करना शुरू कर देंगा. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के मद्देनजर हम उम्मीद करते हैं कि उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में 24 जून को हल्की बारिश हो सकती है. 25 और 26 जून को बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है.'
इस तरह अगले सप्ताह पूरा उत्तर प्रदेश बारिश के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके साथ ही अगले 2 से 3 दिनों में उत्तर प्रदेश के पूर्वी भागों में मॉनसून की शुरुआत भी हो जाएगी. आमतौर पर उत्तर प्रदेश में मॉनसून का आगमन 12 जून तक हो जाता है तथा 28 जून तक मॉनसून पूरे राज्य में पहुंच जाता है. लेकिन इन साल मॉनसून आने में करीब 1 हफ्ते की देरी हुई है. जून महीने में अब तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते राज्य के पश्चिमी हिस्से में हल्की आंधी देखने को मिली, लेकिन इस दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्सों और खासतौर से बुंदेलखंड के इलाकों में गर्मी का कहर जारी था.