संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा. यह सत्र 23 दिनों तक चलने वाला  जिसमें कुल 17 बैठक होंगी. संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि  मैं सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य काम-काज में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं. 

नए संसद भवन में सेशन का आगाज संभव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, मानसून सत्र का आगाज नए संसद भवन होगा. हालांकि, इसको लेकर अभी पुष्ट जानकारी नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को नए संसदीय भवन का उद्घाटन किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई डिपार्टमेंट को शिफ्टिंग के आदेश भी मिल गए हैं.

यूनिफार्म सिविल कोड पर रहेगी नजर

मानसून सत्र में काफी कोलाहल की उम्मीद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर गंभीर है. माना जा रहा है कि सरकार सदन में इसे पेश कर सकती है. इस बिल को पास कराने के लिए राज्यसभा और लोकसभा में काफी हलचल देखने को मिल सकती है.

राज्यसभा में गणित अलग है

लोकसभा में बीजेपी के पास 300 से अधिक सांसद हैं और पार्टी को सहयोगियों का भी साथ मिलेगा. हालांकि, इसे उच्च सदन यानी राज्यसभा से पास कराना सरकार के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकती है. वर्तमान में राज्यसभा में 8 सीट खाली है और सदस्यों की कुल संख्या 237 है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें