सेटलाइट से मिली ताजा तस्वीरों से पता चला है कि उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्‍तर-पश्चिम में एक विक्षोभ बन गया है. अगले कुछ घंटों में इसके एक तेज विक्षोभ में बदलने की संभावना है. ऐसे में अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भारी बारिश होगी. बारिश इतनी अधिक होगी की कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. मौसम विभाग ने इस संबंध में चेतावनी जारी की है.

 मैसम विभाग ने दी ये चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया है कि ओडिशा में 7 अगस्‍त को ज्‍यादातर स्‍थानों पर बारिश होगी, कुछ जगहों पर बहुत अधिक बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर 20 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है. इसी दौरान छत्‍तीसगढ़ के दक्षिण में ज्‍यादातर जगहों पर बारिश होगी. कुछ जगहों पर बहुत तेज बारिश दर्ज की जाएगी. 7 अगस्‍त, 2019 को पश्चिम बंगाल और झारखंड में ज्यादातर जगहों पर बारिश होगी. 07 और 08 अगस्‍त को मध्‍य प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर बारिश होगी. कुछ स्‍थानों पर बहुत अधिक बारिश होने की संभावना है.
 
तेज हवाएं चलेंगी
अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा के तटों के के आसपास तेज हवाएं चलेंगी. इन हवाओं की स्पीड शुरू में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे होगी जो बाद में बढ़ कर 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो जाएगी. 07 अगस्‍त को ओडिशा के अंदरूनी क्षेत्रों, पश्चिम बंगाल के गंगा से लगे इलाकों और झारखंड में तेज हवाएं चलने की संभावना है, इन हवाओं की अधिकतम स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है.
 
समुद्र से दूर रहने की सलाह
मौसम विभाग ने 07 अगस्‍त को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों और बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में समुद्र की ऊंची-ऊंची लहरें उठने की संभावना जताई है. मछुआरों को  मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि वो वे अगले 48 घंटों में ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल के तटों से दूर रहें और बंगाल की खाड़ी में जाने से बचें.