मौसम विभाग ने मंगलवार को गुजरात के कई इलाकों, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, अंडमान और नीकोबार द्वीप समूह, स्वराष्ट्र, कच्छ, कोंकण, गोवा, कर्नाटक और केरल के तटीय इलाकों में बहुत अधिक बारिश की चेतावनी दी है. उत्तराखंड और हिमांचल पहाड़ी राज्य हैं ऐसे में यहां तेज बारिश से हालात बिगड़ भी सकते हैं.

 
मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी
मौसम विभाग ने अरब सागर में ओडीशा के तट के करीब और सेामालिया के तटों के करीब 45 से 55 किलोमीटर तक की तेज हवाएं चलने का अनुमान जतायाह है. मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र तट से दूर रहने की सलाह दी है.
 
गुजरात में भारी बारिश का अनुमान
गुजरात में सुबह 5.30 बजे तक पिछले 21 घंटों में वड़ोदरा इलाके में लगभग 28 मिलीमीटर तक बारिश हो चुकी है. अगले दो दिन यहां बारिश की संभावना बनी हुई है. ऐसे में यहां कई इलाकों में पानी भर सकता है.
 
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार को आसमान में बादल रहने का अनुमान है. कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है.