देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. बिहार, आसाम, मेघालय और केरल में तो बाढ़ से पूरी व्यवस्था चौपट हो गई है. उधर, मुंबई में भी तेज बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बात सबसे पहले उत्तर प्रदेश की. यूपी की राजधानी सहित इसके आस-पास के इलाकों में सुबह हुई बारिश से उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्य के कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है. 

मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून की ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है. इस कारण प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश के आसार हैं. इसके अलावा अगले दो-तीन प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है.

 

मुंबई की बात करें तो यहां भी बुधवार को तेज बारिश हुई. निचले इलाकों में पानी भर गया. बहुत सी जगहों पर यातायात व्यवस्था ठप हो गई. यहां का कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है.

बिहार में अब तक 104 लोगों की मौत

बारिश और बाढ़ से सबसे ज्यादा हालात बिहार और आसाम के खराब हैं. बिहार में बाढ़ और भारी बारिश की चपेट में आकर अब तक 104 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में कल से आंधी तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं में 41 लोगों की मौत हो गई है. बांका, भागलपुर, नवादा और मुंगेर समेत राज्‍य के पूर्वी इलाके में सबसे अधिक 21 लोगों के मरने की खबर है. बिजली गिरने की घटनाओं में 19 लोग घायल भी हुए हैं. मुख्‍यमंत्री नितीश कुमार ने मरने वाले प्रत्‍येक व्‍यक्ति के परिवार को चार लाख रुपये देने की घोषणा की है.

 

असम के 19 जिले प्रभावित

असम के नलबाड़ी, बारपेटा, बोंगाईगांव, कोकराझार जिलों में बाढ़ का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. सेना और राष्‍ट्रीय तथा राज्‍य के एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य के लिए भेज दी गई हैं. राज्‍य के 19 जिलों में आई बाढ़ से 28 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं. राज्‍य में भीषण बाढ़ के कारण कम से कम 69 लोगों की जान गई है.