देश के कई हिस्सों में मॉनसून के कमजोर पड़ने और दक्षिण तथा मध्य भारत में सूखे जैसे हालात पैदा होने की आशंका के बीच उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और पंजाब में अच्छी बारिश की खबर आ रही है. प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 से 36 घंटों के दौरान इन राज्यों के कई शहरों में भारी बारिश की संभावना है और बाढ़ जैसे हालात भी बन सकते हैं. इसके अलावा कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. इसलिए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश के लिए मौसमी चेतावनी

अगले 24-36 घंटों के दौरान, राज्य के इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, औरैया, आजमगढ़, बदायूं, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बारा बांकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फैजाबाद, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशाम्बी. खीरी, कुशीनगर, लखनऊ, महोबा, महाराजगंज, मैनपुरी, मऊ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुज़फ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, सम्भल, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर (भदोही), शाहजहाँपुर, श्रावस्ती, सिद्दीकी, सिधवा, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव और वाराणसी में अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है जबकि कुछ स्थानों पर मध्यम आकाशीय बिजली भी देखी जा सकती है. इसके अलावा, प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं.

बिहार के लिए मौसमी चेतावनी

बिहार के अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, गया, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर (भभुआ), कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पश्चिमी चंपारण, पटना, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, सीतापुर, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल और वैशाली में अगले 24-36 घंटों के दौरान कई स्थानों पर गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश और एक दो स्थानों पर आकाशीय बिजली के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.

पंजाब के लिए मौसमी चेतावनी

पंजाब के चंडीगढ़, पंचकुला, अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मोगा, पठानकोट पटियाला, रूपनगर, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, संगरूर, शहीद भगत सिंह नगर और तरन तारन में अगले 4-6 घंटों के दौरान धूल भरी आंधी और गरज के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है .

उत्तराखंड के लिए मौसमी चेतावनी

राज्य के अल्मोड़ा, बागेश्वर, बद्रीनाथ, चमोली, चंपावत, देहरादून, गढ़वाल, हरिद्वार, केदारनाथ, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी के हिस्सों में ज्यादातर स्थानों पर अगले 18-24 घंटों के दौरान गरज के साथ मध्यम बारिश की संभावना है.