Monsoon 2024: गर्मियां दस्‍तक दे चुकी हैं और इसी के साथ मॉनसून की बातें भी शुरू हो गई हैं. मॉनसून को लेकर Skymet ने बड़ी जानकारी दी है. स्‍काईमेट के मुताबिक इस साल जोरदार बारिश हो सकती है. हालांकि मॉनसून सीजन में सामान्‍य बारिश का अनुमान है. सुस्‍त शुरुआत के साथ धीरे-धीरे मॉनसून जोर पकड़ेगा. Skymet के मुताबिक 'अल-नीनो' तेजी से 'ला-नीना' में बदल जाएगा. ऐसे में जून में 95%, जुलाई में 105% बारिश होने की संभावना है. वहीं अगस्त में 98%, सितंबर में 110% बारिश का अनुमान है. 

जून-सितंबर में बारिश का अनुमान 

  • अतिवृष्टि    10%
  • सामान्य     45%
  • ज्यादा       20%
  • कम          15%
  • सूखा         10

क्‍या है अल नीनो और ला नीना?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिस तरह समुद्र की सतह के तापमान में छोटे से बदलाव से वातावरण में बड़े बदलाव हो सकते हैं, उसी तरह से अल नीनो और ला नीना की घटनाएं दुनिया भर के मौसम के मिजाज को बदल सकती हैं. अल नीनो के दौरान, सतह का तापमान सामान्य से अधिक गर्म होता है. वहीं ला नीना के दौरान, यह सामान्य से अधिक ठंडा हो जाता  है.

बारिश पर क्या है IMD का अनुमान? 

बारिश को लेकर मौसम विभाग के अनुमान की बात करें तो अप्रैल 2024 के दौरान पूरे देश में औसत वर्षा सामान्य LPA का 88-112% होने की संभावना है. उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों और मध्य भारत के कई हिस्सों, उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत, पूर्व और उत्तर पूर्व भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है. पूर्वी और पश्चिमी तटों, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों और पश्चिम मध्य भारत में सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है.