Monsoon 2023 को लेकर IMD ने जारी किया नया अपडेट, अगले 24 घंटे में अंडमान पहुंचेगा मॉनसून, चेक करें वेदर रिपोर्ट
Monsoon 2023: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 24 घंटों में मॉनसून के अंडमान-निकोबार द्वीप, दक्षिण अंडमान सागर और बंगाल की दक्षिण खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है.
Monsoon 2023: मॉनसून को लेकर नया अपडेट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 24 घंटों में मॉनसून के अंडमान-निकोबार द्वीप, दक्षिण अंडमान सागर और बंगाल की दक्षिण खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में केरल में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवा के साथ गरज और बिजली गिरने के साथ बारिश की भी भविष्यवाणी की है. इससे पहले IMD ने कहा था कि केरल पहुंचने में इस बार मॉनसून को तीन दिन की देरी हो सकती है. अभी तक ये पूर्वानुमान सही दिखाई दे रहा है. अंडमान में भी मॉनसून 3 दिन की देरी से पहुंच रहा है.
अंडमान 3 दिन की देरी से पहुंच रहा है मॉनसून
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में मॉनसून अंडमान पहुंच जाएगा. मतलब 19 मई की देर शाम या 20 मई तक यहां मॉनसून पहुंचेगा. आमतौर पर अंडमान तक मॉनसून 16-17 मई तक पहुंच जाता है. IMD ने हाल ही में अनुमान जताया था कि केरल पहुंचने में मॉनसून को 3 दिन की देरी हो सकती है. 1 जून के बजाए 4 जून तक मॉनसून केरल में दस्तक दे सकता है.
क्या रहेगा बाकी राज्यों का हाल?
IMD ने कहा कि उच्च तापमान के कारण राज्य में पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़कर सभी क्षेत्रों में गर्म और आर्द्र स्थिति बनी रहनी चाहिए. अंडमान में चक्रवाती तूफान मोका के कारण भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इस पर भी नजर रखी जा रही है. अभी के हिसाब से मॉनसून के सक्रिय होने में कोई खास दिक्कत नहीं है.
क्या है मॉनसून की टाइमलाइन?
आमतौर पर मॉनसून की शुरुआत 25 मई से 1 जून के बीच होती है. सबसे पहले 16-20 मई के बीच मॉनसून अंडमान पहुंचता है. लेकिन, भारत में दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून ही सक्रिय होता है. इसलिए केरल से ही मॉनसून की शुरुआत मानी जाती है. यहां मॉनसून 25 मई से 1 जून तक पहुंचता है. देर होने पर 3-6 दिन आगे पीछे हो सकते हैं. इसके बाद तमिलनाडु, बंगाल की खाड़ी, कोंकण में भी मॉनसून 15 जून तक सक्रिय हो जाता है. फिर ये कर्नाटक, मुंबई, गुजरात और पश्चिमी बेल्ट पर पहुंचता है.
कितनी बारिश की है संभावना?
IMD के मुताबिक, देशभर में औसत 96% बारिश होने की संभावना है. ये मॉनसून (Monsoon 2023) की सामान्य स्थिति है. हालांकि, सामान्य और सामान्य से ज्यादा मॉनसून होने की 67% संभावना है. मतलब अगर आने वाले दिनों में मॉनसून की स्थिति बदलती है तो बदलाव देखने को मिल सकते हैं. भारत में मॉनसून और अल नीनो का सीधा संबंध नहीं है. मई के अंतिम हफ्ते में मॉनसून का अगला अपडेट जारी किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें