कहां पहुंचा मॉनसून? आपके शहर में कब होने वाली है बारिश, IMD ने बताई हर तारीख, नोट करके रखें
Monsoon 2023: अब भी कई जिलों में भाषण गर्मी पड़ रही है. ऐसी स्थिति 3 से 4 दिन तक बनी रहेगी. इसी को देखते हुए IMD ने कुछ राज्यों में अलर्ट जारी किया है,.
Mansoon 2023: देश में मानसून ने देर से ही सही लेकिन दस्तक दे दी है. दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 13 जून को एंट्री ली. इससे आग बरसा रहे मौसम से राहत मिली है. हालांकि, मानसून का पूरे देश में पहुंचना अभी बाकी है. जैसे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली राज्यों में लोगों को मानसून का इंतजार है. इस पर भारतीय मौसम विभाग यानी IMD के अलर्ट जारी करते हुए अहम जानकारी दी है.
क्या है मॉनसून की वर्तमान स्थिति?
मौसम विभाग के मुताबिक, 'केरल से एंट्री लेने के बाद मानसून कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडू और पूर्वोत्तर के कई इलाकों में पहुंच गया है. विभाग ने इसके मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, यूपी में 15 से 20 जून वहीं बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में 15 जून तक दस्तक दे सकता है.'
मौसम विभाग ने मंगलवार को डेटा जारी करते हुए बताया कि 13, 15, 20, 25 और 30 को भारी बारिश होने की संभावना है. IMD ने आगे बताया कि बिपरजॉय मॉनसून के प्रवाह से अलग हो चुका है. अब वो मॉनसून पर बुरा असर हीं डाल पाएगा. दरअसल, अरब सागर में जन्मा तूफान बिपरजॉय सारी नमी खींच रहा है, जिस वजह से केरल समेत अन्य तटीय इलाकों में नमी नहीं पहुंच पा रही है.
अगले 5 दिनों में इन शहरों में बारिश का अलर्ट
पूर्वोत्तर भारत
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5 दिनों के अंदर भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. आज मेघालय में भारी बारिश हो सकती है.
पूर्वी भारत
अगले 5 दिनों में उप-हिमालयन वेस्ट बंगाल, सिक्किम और अंडमान-निकोबार जैसे शहरों में गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ हल्की/मध्यम बारिश हो सकती है. (Mausam ka haal) वहीं वेस्ट बंगाल और सक्किम की आइसोलेड जगहों पर भारी से भारी बारिश को सकती है.
पश्चिमी उत्तर भारत
14 से 15 जून के बीच में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग जगहों पर हल्की/मध्यम बारिश, ओलावृष्टि, गरज और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं 16 जून को राजस्थान के साउथवेस्ट के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा राजस्थान के साउथईस्ट में 17 जून को बारिश की संभावना है.
इन शहरों में नहीं मिली राहत
इसके अलावा IMD ने उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलांगना, विदर्भा, छत्तिसगढ़ और ओडिशा जैसे शहरों में हीट वेव की चेतावनी दी है. IMD ने बताया कि ईस्ट उत्तर प्रदेश,विदर्भा, छत्तिसगढ़ और ओडिशा में बीते दिन तापमान 42 से 44 डिग्री था.
साथ ही आंध्र प्रदेश, यनम और तेलांगना के कई हिस्सों में भयंकर गर्मी पड़ी. हीट वेव (Heat wave) Jharkhand, Odisha और Vidarbha और बिहार, West
Bengal, East Madhya Pradesh और East Uttar Pradesh में भी दर्ज की गई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें