मानसून 4 जून को तो आया नहीं, अब कब बरसेंगे बादल? वैज्ञानिकों ने दी अहम जानकारी
Monsoon 2023: मॉनसून सीजन कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. इस बीच स्काईमेट ने दूसरा पूर्वानुमान जारी कर दिया है. यहां जानिए मॉनसून के कब तक होंगे दर्शन.
Monsoon 2023: तपती गर्मी से लोगों को जल्द राहत मिल सकती है. स्काईमेट ने केरल में मॉनसून को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. Skymet के प्रेजिडेंट जी.पी शर्मा ने बताया कि केरल में 8 से 9 जून के बीच मॉनसून दस्तक दे सकता है. उनसे पूछा गया कि मॉनसून के लिए और कितना इंतजार करना होगा. केरल में ये कब से शुरू होगा (Monsoon in Kerala). उन्होंने बताया कि परिस्थितियां थोड़ी बदल रही हैं. इस पर फेर बदल देखने को मिल रहा है. जानिए मॉनसून के कब तक होंगे दर्शन.
कब से शुरू होगा मॉनसून
जी पी शर्मा ने बताया कि मानसून केरल (Kerala) समेत अन्य तटीय हिस्सों में अभी तक नहीं पहुंचा है. लेकिन 8 से 9 के बीच में मॉनसून आ सकता है. तीन दिन के बाद बारिश होने की पूरी संभावना है. लेकिन धमाकेदार एंट्री नहीं होगी. उत्तर भारत में अगले 2-3 दिन अच्छी बारिश होने का अनुमान है. फिलहाल यूपी, बिहार, कर्नाटक, बंगाल में सामान्य से 5 डिग्री ऊपर तापमान है.
स्काईमैट ने कहा कि मानसून में तीन से चार दिनों तक की देर हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में मानसूनी गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है. इसके अलावा, Skymet ने हिमालय के पहाड़ी इलाकों में भी हल्की बारिश का अनुमान जाहिर किया है.
कैसी होगी मॉनसून की रफ्तार?
जीपी शर्मा ने बताया कि ये ऑनसेट थोड़ा कमजोर है. ज्यादातर इसका प्रभाव केरल के तटवर्ती क्षेत्रों में देखने को मिलेगा. जैसी की कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश इस सभी विभागों में मॉनसून पहुंचने में और भी वक्त लगेगा.
खरीफ की फसलों को कितना होगा नुकसान?
जी पी शर्मा का कहना है कि 15 जून तक स्थिती थोड़ी चिंताजनक लग रही है. खेती के लिहाज से परिस्थितियां अनुकूल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें