Monsoon 2022: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि मॉनसून मुंबई पहुंच चुका है. इसका असर मध्य महाराष्ट्र (monsoon in Maharashtra) में देखने को मिल रहा है. यहां के कुछ हिस्सों में मॉनसून की दस्तक हो गई है. खबर के मुताबिक,गुजरात, मराठवाड़ा के साथ तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के बाकी हिस्सों में माहौल अनुकूल देखा जा रहा है. इसके साथ ही अगले दो-तीन दिनों में ओडिशा,झारखंड और बिहार तक मॉनसून (monsoon update) के पहुंचने की उम्मीद है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन हिस्सों में आगे बढ़ गया मॉनसून

खबर के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून  11 जून, 2022 को मध्य अरब सागर के बाकी हिस्सों,कोंकण के ज्यादातर हिस्सों (मुंबई सहित), मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों,कर्नाटक के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है. इसके अलावा मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि उत्तर अरब सागर के कुछ हिस्सों, कोंकण के शेष हिस्सों, गुजरात राज्य के कुछ हिस्सों,मध्य महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों,पूरे कर्नाटक और तमिलनाडु,तेलंगाना के कुछ हिस्सों,आंध्र प्रदेश,पश्चिम मध्य और उत्तर-पश्चिम में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. अगले 48 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी में इसके पहुंचने की संभावना है.

स्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी

उत्तर अरब सागर के कुछ और हिस्सों,गुजरात राज्य,मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों,तेलंगाना के कुछ और हिस्सों,आंध्र प्रदेश,बंगाल की खाड़ी के अधिकांश हिस्सों,पूरे उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी.सिक्किम,ओडिशा के कुछ हिस्से,गंगीय पश्चिम बंगाल,झारखंड और बिहार में दो तीन दिनों में मॉनसून (monsoon 2022) का असर देखने को मिलेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दिल्ली का न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान (latest weather update) 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा. इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाये रहने, बिजली कड़कने तथा आंधी का पूर्वानुमान जताया है. विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. स्काईमेट वैदर की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली,हरियाणा, उत्तर पश्चिमी राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चलने की आशंका है.