Monsoon 2022: दिल्ली-NCR में बारिश की बौछार, IMD ने एक हफ्ते तक का किया पूर्वानुमान
Monsoon 2022: दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में IMD ने अनुमान लगाया है कि लगातार बारिश होगी और बादल छाए रहेंगे. पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश हुई.
Monsoon 2022: दिल्ली NCR में कुछ दिनों पहले बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मा का सामना करना पड़ रहा था. आज से कुल एक हफ्ते तक दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में IMD ने अनुमान लगाया है कि लगातार बारिश होगी और बादल छाए रहेंगे. पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई. वहीं, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, पूर्वी यूपी, जम्मू कश्मीर, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और आंतरिक कर्नाटक के हिस्से में भी भारी बारिश हुई. आइए जानते हैं आपके शहर का हाल.
यूपी-बिहार में होगी झमाझम बारिश
यूपी-बिहार में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था. लेकिन अब कल से अगले तीन दिन तक थोड़ी राहत के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार, 28-30 जुलाई तक तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि, जम्मू-कश्मीर में 27 से 30 जुलाई, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 26 से 30 जुलाई के बीच बारिश होगी.
इसके अलावा राजस्थान में आज भी बारिश होने के आसार है. IMD के अनुसार, 28 से 29 जुलाई के बीच हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. वहीं, असम, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 29 व 30 जुलाई को भारी बारिश के आसार हैं.