Monsoon 2022: दिल्ली-NCR में हल्की बौछार के आसार, हिमाचल में बाढ़ जैसे हालात- जानिए अपने राज्य के मौसम का हाल
Monsoon 2022: IMD के अनुसार, दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे और हल्की सी बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे कई राज्यों में बारिश लगातार होगी.
Monsoon 2022: दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर है. इतने दिनों से हो रही उमस भरी गर्मी से उन्हें राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार यानी 25 जुलाई को बादल छाए रहेंगे और हल्की बोछार भी हो सकती है. लेकिन आज भी मैक्सीमम टेंपरेचर 36 डिग्री के ही आस-पास रह सकता है. बता दें हिमाचल प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात हैं, वहीं उत्तराखंड में जुलाई के महीने में बारिश से राहत मिलने के आसार कम नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं आपके शहर के मौसम का हाल.
Delhi: मौसम का हाल
IMD के अनुसार, दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे और हल्की सी बारिश हो सकती है. हालांकि मैक्सीमम टेंपरेचर 36 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 25 डिग्री के ही आस-पास रह सकता है. बता दें शनिवार को मिनिमम टेंपरेचर 2 डिग्री से कम 25.5 डिग्री सेल्सियस और मैक्सीमम टेंपरेचर 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
यूपी के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हल्की बारिश के साथ-साथ बादल छाए रहेंगे. वहीं आज यानी 25 जुलाई को मिनिमम टेंपरेचर 27 डिग्री और मैक्सीमम टेंपरेचर 35 डिग्री रहेगा. इसके अलावा गाजियाबाद में हल्की बारिश के आसार है, जहां का मिनिमम टेंपरेचर 26 डिग्री और मैक्सीमम टेंपरेचर 33 डिग्री रहेगा.
उत्तराखंड में 2 दिनों तक मूसलाधार बारिश
उत्तराखंड में इस महीने में भारी बारिश न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. जुलाई के महीने में बारिश से उत्तराखंड के लोगों को राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. देहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर में आज कहीं कहीं भारी बारिश का अनुमान है. आज गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंजलों में बारिश की संभावना है.
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी
IMD के अनुसार, रविवार को मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से 8 जिलों में मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है, जबकि 16 जिलों में यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी. पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश दर्ज की गई, जिससे नर्मदा, पार्वती बेतवा एवं अन्य नदियों पर बनाये गये 52 प्रमुख बांधों में से 14 बांधों के कुछ गेट खोल कर पानी छोड़ा जा रहा है और नदी के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षा हेतु सतर्क कर दिया गया है.
जानिए आपके शहर का तापमान
- शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
- श्रीनगर 21.0 31.0
- अहमदाबाद 25.0 29.0
- भोपाल 23.0 26.0
- चंडीगढ़ 27.0 33.0
- देहरादून 24.0 34.0
- जयपुर 26.0 30.0
- शिमला 16.0 25.0
- मुंबई 26.0 32.0
- लखनऊ 27.0 35.0
- गाजियाबाद 26.0 33.0
- जम्मू 25.0 33.0
- लेह 15.0 29.0
- पटना 26.0 34.0