Monsoon 2022 Updates: देखो वो आ गया... इंतजार की घड़ियां खत्म! मॉनसून ने दी दस्तक, दिल्लीवालों के लिए भी गुड न्यूज
Monsoon 2022 Latest Updates: मॉनसून आज अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर पहुंच चुका है. जल्द केरल में भी मॉनसून (Monsoon date) की दस्तक होगी.
Monsoon 2022 Latest Updates: इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गई हैं. चिलचिलाती गर्मी के बीच लोगों को जिसका बेसब्री से इंतजार था वो आ गया है. मॉनसून 2022 (Monsoon date) आ गया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मॉनसून (Monsoon update) ने आज अंडमान सागर और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर दस्तक दे दी है. अगले कुछ दिनों में मॉनसून केरल (Monsoon in Kerala) के तट तक पहुंच जाएगा. मौसम विभाग ने दिल्ली वालों के लिए भी गुड न्यूज दी है.
दिल्लीवालों को मिली गुड न्यूज
पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान में इजाफा हो रहा था. ज्यादातर राज्य भीषण गर्मी से लोग परेशान थे. खासकर दिल्ली और पश्चिमी यूपी में रविवार को अधिकतम तापमान 49 डिग्री के पार पहुंच गया. इसके अलावा पूर्वी यूपी और राजस्थान में भी आलम यही रहा. हालांकि, मौसम विभाग ने कहा है कि अगले एक हफ्ते तक दो से तीन डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज होगी. इस खबर के बाद दिल्ली वालों ने राहत की सांस ली है.
जल्द केरल में मॉनसून की बारिश
मौसम विभाग के अधिकारी आरके जेनामणि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मॉनसून अंडमान सागर और दक्षिण पूर्वी बंगाल के तट तक पहुंच चुका है. केरल 27 मई तक दस्तक दे सकता है. इसकी रफ्तार पर लगातार अपडेट लेते रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते उत्तराखंड, असम, मेघालय और केरल में तेज बारिश की संभावना है.
दिल्ली में कब पहुंचेगा मॉनसून?
दिल्ली में अर्बन इलाकों की मॉनीटरिंग में तापमान 49° से ऊपर रिकॉर्ड किया गया. उत्तर भारत में आज से Heat wave से राहत मिल जाएगी. आज से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी. उत्तर भारत के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का एक सिस्टम बनता दिख रहा है. इससे धूल भरी आंधी और हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है. तापमान में अगले एक हफ्ते तक राहत और गिरावट आने की उम्मीद. हालांकि, अगले हफ्ते से गर्मी में फिर से बढ़ोतरी होगी. मॉनसून डेढ़ महीने के आस पास दिल्ली और नार्थ इंडिया में दस्तक दे सकता है.
किन-किन राज्यों में होगी बारिश?
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि केरल में अगले कुछ घंटों के बाद तेज बारिश शुरू हो सकती है. वहीं, अगले दो दिनों तक मॉनसून हावी होता दिखेगा. इससे भारी बारिश की भी संभावना है. अगले पांच दिनों तक अरुणाचल प्रदेश, असम-मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है. 17 मई तक मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश की संभावना है.
दिल्ली में भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी से मामूली राहत मिलने वाली जानकारी दी है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में 16 मई की शाम में धूल भरी आंधी और हल्की बौछारें (Thunderstorm and Rain Today) पड़ सकती हैं. गरज के साथ कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें