अयोध्या को आज खास सौगात देगी मोदी सरकार, रामनगरी में बनाए जाएंगे 5 हाईवे
केंद्र की मोदी सरकार उत्तर प्रदेश के अयोध्या और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी को 9000 करोड़ से अधिक की सौगात देगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को अयोध्या में 7,195 करोड़ रुपये की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
केंद्र की मोदी सरकार उत्तर प्रदेश के अयोध्या और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी को 9000 करोड़ से अधिक की सौगात देगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को अयोध्या में 7,195 करोड़ रुपये की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसमें राम वनगमन मार्ग तथा कोसी परिक्रमा मार्ग शामिल हैं. इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 632 किलोमीटर होगी.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को अयोध्या में 632 किलोमीटर की लंबाई वाली पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इन पर 7,195 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.’’
अयोध्या रिंग रोड से शहर में यातायात जाम कम होगा. परियोजनाओं से अयोध्या और वाराणसी क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और प्रदूषण का स्तर नीचे आयेगा. इस बीच, पोत परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गडकरी शुक्रवार को फरक्का और पटना के बीव नदी सूचना प्रणाली (आरआईएस) के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे.
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में 1,938 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इस परियोजना के पूरे होने के साथ सालसा बाड़ी और अलीपुरद्वार से सिलीगुड़ी की दूरी 50 किलोमीटर कम हो जाएगी.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 डी के फालाकाटा-सालसा बाड़ी खंड के चौड़ीकरण कार्य की आधारशिला रखेंगे.” राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित 41.7 किलोमीटर लंबा यह खंड राज्य के जलपाईगुड़ी जिलांतर्गत आता है और इसका निर्माण 1,938 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.