मोदी सरकार ने शुरू की नई योजना, अब दुबई का जायका बढ़ाएंगी वाराणसी के किसानों की सब्जियां
मोदी सरकार (Modi govt) देश को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर नई योजनाएं बनाती रहती है. हाल ही में पीएम मोदी ने जल मार्ग को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) से दुबई (Dubai) ताजी सब्जियां भेजने की योजना बनाई है.
पीएम मोदी ने जल मार्ग को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) से दुबई (Dubai) ताजी सब्जियां भेजने की योजना बनाई है. (Image Source: Flickr)
पीएम मोदी ने जल मार्ग को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) से दुबई (Dubai) ताजी सब्जियां भेजने की योजना बनाई है. (Image Source: Flickr)
मोदी सरकार (Modi govt) देश को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर नई योजनाएं बनाती रहती है. हाल ही में पीएम मोदी ने जल मार्ग को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) से दुबई (Dubai) ताजी सब्जियां भेजने की योजना बनाई है. पीआईबी की खबर के मुताबिक कृषि और खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) निर्यात को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी क्षेत्र के पांच जिलों गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर तथा संत रविदास नगर में कृषि निर्यात हब बनाने जा रहा है.
कृषि निर्यात का हब बनाएगी सरकार
कृषि निर्यात हब बनाने के प्रयास में एपीईडीए (APEDA) ने इस साल वाराणसी में ताजा सब्जियों के लिए निर्यात प्रोत्साहन कार्यक्रम और क्रेता-विक्रेता बैठक (बीएसएम) का आयोजन किया. इसमें क्षेत्र के 100 किसान और मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, उत्तर प्रदेश के निर्यातक शामिल हुए. क्षेत्र की क्षमता, सब्जियों और फलों की गुणवत्ता, आवश्यक आधारभूत संरचना को समझने में निर्यातकों और क्षेत्र के किसानों के बीच संवाद काफी मददगार साबित हुआ. इससे किसानों को यह समझाने में भी मदद मिली कि वे निर्यात किए जाने लायक विभिन्न फसल उगाएं.
Today, the first trial shipment of fresh vegetables left for Dubai from the CONCOR cargo facility, Varanasi. This facility was created for the packaging of fresh agriculture produce. pic.twitter.com/adzzCDvbjj
— Dept of Commerce, GoI (@DoC_GoI) December 20, 2019
हितधारकों पर की गई चर्चा
बता दें कि बैठक में दोनों हितधारकों की समस्याओं पर चर्चा की गई है. निर्यातकों ने उत्पाद गुणवत्ता सुनिश्चित होने पर क्षेत्र से सब्जियों तथा फलों के निर्यात में दिलचस्पी दिखाई. क्रेता-विक्रेता बैठक के बाद उत्पादन स्थलों पर फील्ड भ्रमण किया गया. मुंबई के ताजा सब्जी और फल उत्पादक संघ (वीएएफए) ने चार एफपीओ से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के लिए ताजा सब्जियां और फल उठाने के बारे में समझौता-ज्ञापन किया. बनारस में कृषि निर्यात हब बनाने की पहल के परिणाम दिख रहे हैं, क्योंकि पहली बार वाराणसी क्षेत्र के एफपीओ से सब्जियों की खेप समुद्री मार्ग से दुबई भेजी जा रही है.
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सब्जियों का 14 एमटी का कंटेनर भेजने की तैयारी
एपीईडीए ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर समुद्री मार्ग से दुबई ताजा सब्जियों का एक कंटेनर ट्रायल के तौर पर भेजा है. वीएएफए के समर्थन से मुंबई के एक निर्यात घराना द्वारा ताजा सब्जियों का 14 एमटी का कंटेनर भेजा जा रहा है. ये सब्जियां गाजीपुर और वाराणसी के तीन एफपीओ से ली गई हैं. एफपीओ से ली गई सब्जियां प्रसंस्कृत की गई हैं और वाराणसी के राजातालाब के कॉन्कर कार्गो सुविधा में पैक की गई हैं. इस सुविधा का उद्घाटन जुलाई 2018 में प्रधानमंत्री ने किया था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
समिति बनाकर होगा काम
वाराणसी में निर्यात हब के लिए गतिविधियां तेज कर दी गई हैं. सभी गतिविधियों के समन्वय और सहायता के लिए वाराणसी में एपीईडीए का परियोजना कार्यालय स्थापित किया जा रहा है. वाराणसी डिविजन के आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है, जिसमें सभी हितधारकों को शामिल किया गया है. समिति का प्रमुख कार्य आधारभूत संरचना विकास, बैकवर्ड लिंकेज तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए सप्लाई श्रृंखला की निगरानी करना है.
12:59 PM IST