नए साल में मोदी सरकार आपको दे सकती है ये बड़े तोहफे, जेब में आएंगे पैसे
New Year 2019 में मोदी सरकार आम जनता को कई तोहफे देने की तैयारी कर रही है. एक तरफ जहां यूनिवर्सल बेसिक इनकम के जरिए करोड़ों लोगों के खाते में एक निश्चित रकम आ सकती है वहीं आपके पैसे बचाने के लिए भी सरकार कई कदम उठा सकती है.
New Year 2019 में मोदी सरकार आम जनता को कई तोहफे देने की तैयारी कर रही है. एक तरफ जहां यूनिवर्सल बेसिक इनकम के जरिए करोड़ों लोगों के खाते में एक निश्चित रकम आ सकती है वहीं आपके पैसे बचाने के लिए भी सरकार कई कदम उठा सकती है. आज हम चर्चा करेंगे ऐसे ही कुछ योजनाओं की जिन्हें केंद्र सरकार आम जनता के लिए लागू कर सकती है.
दैनिक उपयोग की चीजें होंगी सस्ती
हाल ही में वित्त मंत्री अरुण लेटली ने संकेत दिया था कि वस्तु एवं सेवा कर (GST) का 18% का स्लैब समाप्त किया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा था कि भविष्य में स्टैंडर्ड स्लैब के तौर पर सिर्फ 0% और 5% के स्लैब होंगे. मतलब जो चीजें अभी 18% के GST के स्लैब में आती हैं वह सस्ती हो जाएंगी.
यूनिवर्सल बेसिक इनकम (UBI)
नए साल में मोदी सरकार करोड़ों लोगों को यूनिवर्सल बेसिक इनकम का तोहफा दे सकती है. इस प्रस्ताव पर विभिन्न मंत्रालयों की राय मांगी गई है. साल 2016-17 के आर्थिक सर्वे में सरकार को यह योजना अपनाने की सलाह दी गई थी. इस स्कीम का एलान नए साल में किया जा सकता है.
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की परेशानी से मिलेगी निजात
आम लोगों को ITR भरने में काफी परेशानी होती है. नए साल में यह परेशानी भी दूर हो सकती है. CBDT के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने हाल ही में संकेत दिया है कि टैक्सपेयर्स को जल्द ही भरे हुए ITR फॉर्म मिलेंगे. इनमें सिर्फ संशोधन करना होगा. इससे ITR दाखिल करना आसान हो जाएगा.
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में फंसे पैसे निकालने में नहीं होगी परेशानी
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के दौरान अक्सर लोगों के पैसे फंस जाते हैं. ऐसी दिक्कतों को दूर करने के लिए RBI नए साल में डिजिटल ट्रांजैक्शन ओम्बुड्समैन की शुरुआत कर सकता है. ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में पैसे फंसने पर आप इसकी शिकायत ओम्बुड्समैन से कर सकेंगे.