जीएसटी के मोर्चे पर मोदी सरकार के लिए बड़ी खुशखबरी है. नवंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) 1 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. पिछले साल की तुलना में इस बार जीएसटी कलेक्शन (Goods and service tax collection) में 6 फीसदी की बढ़त रही है. वहीं अक्टूबर महीने में यह कलेक्शन 95,380 करोड़ रुपए था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.03 लाख करोड़ रहा कुल कलेक्शन

नवंबर महीने में कुल जीएसटी कलेक्शन 1.03 लाख करोड़ रुपए रहा है. इसमें सेंट्रल जीएसटी रेवेन्यू (CGST) 19,592 करोड़ रुपए रहा है. वहीं, स्टेट जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन (SGST) 27,144 करोड़ रुपए रहा है. इसके अलावा इंटीग्रेटेड जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन 49,028 करोड़ रुपए रहा है. GST Cess की बात करें तो नवंबर महीने में यह 7,772 करोड़ रुपए रहा है. 

सितंबर और अक्टूबर में कम था कलेक्शन

मोदी सरकार में आठवीं बार जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा है. नवंबर महीने में तीसरी बार जीएसटी का सबसे अधिक कलेक्शन हुआ है. इसके पहले अप्रैल 2019 और मार्च 2019 में सरकार को सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन मिला था.  

अक्टूबर में कम था कलेक्शन

बता दें कि सितंबर माह में कुल जीएसटी कलेक्शन 91,916 करोड़ रुपए और अक्टूबर माह में 95,380 करोड़ रुपए रहा था. नवंबर में घरेलू लेन-देन बढ़ने के कारण जीएसटी कलेक्शन में इजाफा हुआ है. मोदी सरकार को इस साल जीएसटी के मोर्चे पर काफी राहत मिली है.