Modi 3.0 Cabinet first meeting: इधर शपथ पूरी हुई, उधर मोदी सरकार एक्शन में आ गई है. वादे के मुताबिक, 100 दिन के एक्शन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली कैबिनेट की बैठक करेंगे. बैठक सोमवार शाम 5 बजे हो सकती है. सूत्रों की मानें तो बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट मंत्रियों को एक्शन प्लान का कार्यभार सौंपेंगे. साथ ही पोर्टफोलियो को लेकर भी चर्चा हो सकती है. PM मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार NDA सरकार बनी है. लेकिन, अभी बहुत कुछ होना बाकी है. मोदी सरकार 3.0 में सबसे बड़ा कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है.

पिछली बार से अलग होगी कैबिनेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोदी कैबिनेट का स्वरूप पिछले दो कार्यकाल के मुकाबले अलग नजर आ रहा है. भाजपा की सीटों की संख्या घटने के चलते पीएम मोदी की पार्टी की अपने सहयोगी दलों पर निर्भरता बढ़ गई है. मोदी सरकार 2.0 में कई मंत्री ऐसे थे, जिनके पास एक से ज्यादा मंत्रालय का प्रभार था या फिर अतिरिक्त प्रभार था. लेकिन, इस बार की कैबिनेट अलग है.  

नए चेहरों को किया गया शामिल

मोदी 3.0 कैबिनेट में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, मध्य प्रदेश के पू्र्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बंदी संजय, रवनीत सिंह बिट्टू जैसे कई नए चेहरे शामिल हो रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही प्रधानमंत्री ने सभी संभावित मंत्रियों के साथ चर्चा की थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी ने 100 दिन के एजेंडे पर चर्चा की है. 

मिशन 2047 पर हो सकता है फोकस

मोदी सरकार का पूरा फोकस 100 दिनों के एक्शन प्लान पर होगा. लेकिन, मिशन 2047 पर फोकस रह सकता है. पिछली सरकार में ही प्रधानमंत्री इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि साल 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है. क्योंकि, इस साल देश को आजादी के 100 वर्ष पूरे हो जाएंगे. मोदी का संकल्प है 100 दिन के रोडमैप को लागू करना और लंबित पड़ी योजनाओं को पूरा करना. मंत्रियों को साफ कहा गया है कि जो विभाग मिले, उसके कामों को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करें.