Miss Universe 2021: भारत की हरनाज सिंधू बनी मिस यूनिवर्स, इस सवाल का जवाब देकर जीता दिल
Miss Universe 2021: भारत की हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) मिस यूनिवर्स बन गईं हैं. भारत ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का टाइटल जीता है. इससे पहले 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं.
Miss Universe 2021: 21 साल बाद देश के लिए एक सुनहरा पल आया है. मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब देश की बेटी हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) को मिला है. 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ. हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) 21 साल की हैं. खास बात ये है कि इंडिया ने ये टाइटल 21 साल के लंबे समय के बाद जीता है. आइए जानते हैं कि वो कौन-सा सवाल है, जिसका जवाब देने के बाद उन्हें इस कॉम्पटीशन में मिस यूनिवर्स का खिताब मिला.
Harnaaz Kaur Sandhu से क्या पूछा गया सवाल
सभी टॉप तीन प्रतियोगियों से सवाल पूछा गया था कि आप दबाव का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी? इसपर हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने जवाब दिया, आपको ये मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है. बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं. इस जवाब के साथ ही हरनाज संधू से इस साल का मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया.
FINAL STATEMENT: India. #MISSUNIVERSE
— Miss Universe (@MissUniverse) December 13, 2021
The 70th MISS UNIVERSE Competition is airing LIVE around the world from Eilat, Israel on @foxtv pic.twitter.com/wwyMhsAyvd
कौन हैं हरनाज
पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू पेशे से एक मॉडल हैं. 21 साल की हरनाज ने मॉडलिंग व कई पेजेंट में हिस्सा लेने और जीत हासिल करने के बावजूद भी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया. हरनाज (Harnaaz Kaur Sandhu) ने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया. ये दो प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम करने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया और तब वह टॉप 12 तक पहुंची थीं. मॉडलिंग के साथ-साथ हरनाज एक्टिंग में भी कदम रख चुकी हैं. हरनाज के पास दो पंजाबी फिल्म ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ हैं.
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
भारत को दो बार मिल चुकी है सफलता
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में देश ने दो बार अपनी जगह बनाई है. हरनाज (Harnaaz) देश की तीसरी मिस यूनिवर्स हैं. साल 1994 में सुष्मिता सेन ने देश का प्रतिनिधित्व किया था, जिन्होंने इस ताज को हासिल किया था. वहीं, साल 2000 में लारा दत्ता ने इस ताज पर अपना नाम दर्ज किया था.
The new Miss Universe is...India!!!! #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/DTiOKzTHl4
— Miss Universe (@MissUniverse) December 13, 2021
11:40 AM IST