Road Accident in 2022: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने  भारत में 2022 में होने वाले रोड एक्सिडेंट को लेकर वार्षिक रिपोर्ट जारी की गई है.  यह रिपोर्ट हर राज्य के पुलिस अधिकारी और केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस विभागों से द्वारा जारी किया जाती है. यह डेटा Asia Pacific Road Accident Data (APRAD) के तहत जारी किया गया है. पिछले साल से इस साल सड़क हादसे ज्यादा रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में कुल 4,61,312 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई, जिसमें 1,68,491 लोगों की मौत हो गई और हादसे में 4,43,366 लोग घायल थे. पिछले वर्ष की तुलना में दुर्घटनाओं में 11.9%, मृत्यु में 9.4% और घायलों में 15.3% की वृद्धि हुई है. ये है सड़क हादसे के कारण रिपोर्ट में सड़क हादसे का सबसे बड़ा कारण over speed, लापरवाही से गाड़ी चलाना, नशे में गाड़ी चलाना और यातायात नियमों का अनुपालन न करना बताया गया है.  ऐसे सड़क हादसे को लेकर गाड़ी चलाने वालों को जागरूक करना होगा. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सकें. गाड़ी चलाने वालों के लिए कई तरह के एजूकेशन और ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरु करने होंगे. दुर्घटना को रोकने के लिए कई पहलुओं पर चल रहा काम मंत्रालय सड़क हादसों को रोकने के लिए कई तरीके अपना रही है. मंत्रालय सड़क पर गाड़ी चलाने वाले लोगों को भी ट्रेन करती है.इसके अलावा सड़क के इंफ्रास्ट्रक्चर , वाहन मानकों, यातायात नियमों को लागू करने और दुर्घटना को रोकने के लिए कई पहलुओं पर काम कर रही है.  सड़क दुर्घटनाएं कई कारणों से होती है इसलिए जरूरी है कि केंद्र और राज्य सरकार इस समस्या को एक साथ मिलकर काम करें. मंत्रालय ने विभिन्न अन्य संबंधित संगठनों के साथ-साथ हितधारकों के साथ मिलकर शिक्षा, इंजीनियरिंग (सड़क और वाहन दोनों), प्रवर्तन और आपातकालीन देखभाल सहित सभी 4ई को लेकर प्लान तैयार कर रही है. जिसमें 4E का मतलब Education, Engineering (both roads and vehicles), Enforcement and Emergency Care है. सरकार लोगों को कर रही जागरूक इसके अलावा मंत्रालय modern transportation systems , सड़क सुरक्षा ऑडिट कर रही है. सड़क दुर्घटनाओं से निपटने के लिए Electronic Detailed Accident Report (e-DAR) जैसी पहल भी चल रही है. भारत में 2022 में हुए सड़क दुर्घटनाएं को देखते हुए सुरक्षा के क्षेत्र में पॉलिसी मेकर, रिसर्चर्स और स्टेक होल्डर्स के लिए एक मूल्यवान संसाधन के रूप में काम करता है. यह सड़क दुर्घटनाओं के विभिन्न पहलुओं, उनके कारणों, स्थानों और सड़क उपयोगकर्ताओं की अलग-अलग कैटेगरी से रिसर्च में मदद करता है. इसके साथ ही  सड़क हादसे के उभरते रुझानों, चुनौतियों और मंत्रालय की सड़क सुरक्षा पहलों पर भी प्रकाश डालती है.