राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूध की सबसे बड़ी आपूर्तिकर्ता कंपनी मदर डेयरी ने अपने दूध के दामों में वृद्धि करने की घोषणा की है. कंपनी की ओर से हर पैकेट पर एक रुपये दाम बढ़ाए हैं. ऐसे में यदि आप आधा लीटर का पैके लेंगे तो भी आपको एक रुपये अतिरिक्त देने होंगे वहीं यदि आप एक लेटर का पैकेट लेते हैं तो भी आपको एक रुपये ही अतिरिक्त देने होंगे. ऐसे में आपको एक लीटर का पैक लेने पर एक रुपये की बचत होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसलिए बढ़ाई गई कीमत

मदर डेरी की ओद से दूध के बढ़ाए हुए दाम 25 मई से लागू हो गए हैं. कंपनी ने टोकन दूध की कीमतों में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पिछले तीन से चार महीनों में दूध उत्पादन व उसे लोगों तक पहुंचाने की लागत 15 से 20 फीसदी तक बढ़ी है. इसमें चारे की कीमतें श्रमिकों की कीमतें आदि शामिल हैं. इसके चलते कंपनी को कीमतें बढ़ानी पड़ीं.

पिछली बार 2017 में बढ़ाई गईं थीं कीमतें

कंपनी ने कहा कि उसने पशुपालकों से खरीदे जाने वाले दूध की लागत बढ़ने के चलते उन्हें राहत पहुंचाने के लिए यह निर्णय लिया है. कंपनी की ओर से दिल्ली व एनसीआर में दूध की कीमतों में पिछली वृद्धि मार्च 2017 में की गई थी.